×

दहलाना था पंजाब: गोला-बारूद सब तैयार, आतंकियों की साजिश समय रहते नाकाम

पंजाब पुलिस ने आज होशियारपुर जिले से दो संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी की। उसके पास से आधुनिक हथियार, मशीन गन, पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद हुआ है।

Shivani
Published on: 4 Oct 2020 8:19 PM IST
दहलाना था पंजाब: गोला-बारूद सब तैयार, आतंकियों की साजिश समय रहते नाकाम
X

चंडीगढ़. पंजाब में आज खालिस्तानी समर्थक संगठन के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। पंजाब पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ कामयाबी पाते हुए प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फ़ोर्स के दो कैडर को धर दबोचा। इसके साथ ही उनके आंतकी मॉड्यूल का पर्दाफाश कर दिया। दोनों आतंकियों की पहचान भी कर ली गयी है।

खालिस्तानी समर्थक दो आतंकियों की गिरफ्तारी

दरअसल, पंजाब पुलिस ने आज होशियारपुर जिले से दो संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी की। उसके पास से आधुनिक हथियार -एक एमपी5 सब-मशीन गन (MP5 Sub Machine Gun) और एक 9एमएम पिस्तौल (9MM Pistol), गोला-बारूद के साथ एक सफेद रंग की कार, चार मोबाइल फोन और एक इंटरनेट डोंगल आदि जब्त किये हैं। जांच में पता चला कि दोनों प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकी हैं।

हथियार बरामद, रच रहे थे बड़ी साजिश

गिरफ्तार आतंकियों की पहचान माखन सिंह गिल उर्फ अमली और देविंदर सिंह उर्फ हैप्पी के तौर पर हुई। दोनों होशियारपुर जिले के नूरपुर जत्तन गांव के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ेंः आर्मी के रक्षक: ये खास डॉग करते हैं सैनिकों की सुरक्षा, खतरे और तनाव से बचाते हैं ऐसे

पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कुछ खालिस्तान समर्थक बड़ी साजिश रच रहे थे, जानकारी होने पर सुरक्षा बलों ने बड़े स्तर पर छापेमारी की। इस दौरान उन्हें आज सफलता हासिल हुई।

कनाडा-पाकिस्तान से जुड़े आतंकियों के तार

दोनों से पूछताछ में पता चला कि वे कनाडा निवासी हरप्रीत सिंह के साथ संपर्क में थे। हरप्रीत ने ही इन दोनों को पंजाब में हत्याओं को अंजाम देने के लिए उकसाया था। उन्होंने ये भी बताया कि हरप्रीत का पाकिस्तान से सम्बन्ध है, उसका वहां आना जाना लगा रहता है। इसके अलावा ये भी पता चला की गिरफार माखन ने पाकिस्तान में प्रशिक्षण लिया है, इसके बाद वह अमेरिका में रहा। वह कटटर खालिस्तानी समर्थक आतंकी है और पाकिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के प्रमुख वाधवा सिंह बब्बर का बहुत करीबी रहा है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani

Shivani

Next Story