TRENDING TAGS :
Punjab Accident: पंजाब में भीषण सड़क हादसा, बारात की कार और ट्राले में भयानक टक्कर, दूल्हा समेत 4 की मौत
Punjab Accident: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे गई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Punjab Accident: पंजाब में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। मोगा जिले में बारातियों को ले जा रही एक कार और ट्राले के बीच भयंकर टक्कर हो गई, जिसमें 4 लोग मारे गए। जबकि तीन अन्य जख्मी हो गए। मृतकों में दूल्हा और एक बच्ची भी शामिल है। हादसा लुधियाना-फिरोजपुर मेन रोड पर अजीतवाल के पास हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे गई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसा आज यानी 5 नवंबर की सुबर पांच बजे हुआ। बारातियों को लेकर एक कार फाजिल्का से लुधियाना के बद्दोवाल जा रही थी। तभी लुधियाना-फिरोजपुर मेन रोड पर अजीतवाल के पास उनकी कार सड़क पर पराली से लदे ट्राले से जा टकराई। हादसे में दूल्हे समेत तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतकों की हुई शिनाख्त
वहीं, हादसे में घायल हुए तीन लोगों में से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। उसे फरीदकोट रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने चार मृतकों में से तीन की शिनाख्त कर ली है। हादसे में दूल्हा सुखविंदर सिंह, अंग्रेज सिंह और चार साल के बच्चे अर्शदीप की मौत हुई है। जलालाबाद का रहने वाला दूल्हा सुखविंदर पेंटिंग का काम करता था उसकी दो बहनें और एक भाई शादीशुदा है। रविवार को सुखविंदर की बद्दोवाल में एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शादी होनी थी।
पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। चारों शवों को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में ट्राला चालक पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।