×

पंजाब : बाथरूम में सेनेटरी पैड मिलने से टीचर को आया गुस्सा, छात्राओं को दी ऐसी सजा

Aditya Mishra
Published on: 4 Nov 2018 10:13 AM IST
पंजाब : बाथरूम में सेनेटरी पैड मिलने से टीचर को आया गुस्सा, छात्राओं को दी ऐसी सजा
X

नई दिल्ली: पंजाब के एक सरकारी स्कूल से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर आई है। यहां के कुंडल गांव के

सरकारी मिडिल स्कूल के गर्ल्स टॉयलेट में सेनेटरी पैड मिलने से नाराज महिला शिक्षिका ने सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली तकरीबन 18 छात्राओं के क्लासरूम के अंदर ही आधे कपड़े उतरवा दिए।

छात्राओं ने टीचर के बर्ताव की जानकारी जब अपने घरवालों को दी तो उन्हें टीचर की करतूत के बारें में पता चल पाया। पैरेंट्स ने एसएमसी कमेटी और प्रशासन से शिकायत की है।

उधर शनिवार को एसडीएम महिला चिकित्सक और डीईओ के साथ स्कूल पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया है। इलाके की एसडीएम पूनम सिंह ने टीचर के बर्ताव को गलत ठहराया है। उन्होंने कमेटी को शीघ्र ही जांच रिपोर्ट सौंपने के लिय कहा हैं। वहीं आरोपी महिला शिक्षक घटना के बाद से गायब चल रही है।

ये है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ बुधवार को गांव कुंडल के सरकारी मिडिल स्कूल के गर्ल्स टायलेट में यूज किया हुआ सैनेटरी पैड मिला। इससे नाराज स्कूल शिक्षिका ने आठवीं कक्षा की छात्राओं के सामने सातवीं की करीब 18 छात्राओं के कपड़े उतरवा दिए।

लड़कियों ने घर जाकर परिजनों को बताया। अभिभावक स्कूल पहुंचे और मुख्य अध्यापिका कुलदीप कौर को इसकी जानकारी दी। उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जताई। इसके बाद अभिभावकों ने एसएमसी कमेटी और प्रशासन को जानकारी दी।

शनिवार को एसडीएम पूनम सिंह, सदर थाना प्रभारी अंग्रेज सिंह, सरकारी चिकित्सक डॉ. शैली अरोड़ा, सब इंस्पेक्टर सुनीता रानी और एजुकेशन कमेटी सदस्य मोहन लाल शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने इसकी सूचना उपायुक्त मनप्रीत सिंह को दी।

इसके बाद डीईओ कुलवंत सिंह, सरकारी कन्या स्कूल की प्रिंसिपल बिंदु अरोड़ा और सीडीपीओ गीता रानी पर आधारित एक कमेटी गठित की गई। उन्होंने पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज किए। छात्राओं के अभिभावकों का कहना है कि दो दिन से उनकी लड़कियां स्कूल नहीं जा रही हैं। आरोपी अध्यापिका भी घटना के बाद से फरार है। उससे संपर्क भी नहीं हो रहा है।

जिला प्रशासन का पक्ष

एसडीएम पूनम सिंह के मुताबिक महिला शिक्षक की हरकत बेहद ही शर्मनाक है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम होगी, जांच में अगर शिक्षिका दोषी पाई जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...पंजाब सरकार अमृतसर रेल हादसे में बढ़ा सकती है पीड़ितों का मुआवजा

ये भी पढ़ें....राजभवन में : पंजाब, हरियाणा में ‘एट होम’ समारोह का आयोजन रद्द

ये भी पढ़ें...पंजाब: अब डोप टेस्ट धोएगा नशे का दाग

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story