Bihar News: पप्पू यादव का नया बयान, लारेंस चाहे जिसे मारे मेरा लेना देना नहीं, ब्रजभूषण पर कही ये बड़ी बात

Bihar News: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का ताजा बयान इस समय तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते हैं कि वे सलमान खान, या जिसे मारना चाहते हैं, मारें। उन्हें किसी से कोई लेना-देना नहीं है।

Network
Newstrack Network
Published on: 1 Nov 2024 12:51 PM GMT
Pappu Yadavs new statement, Lawrence can kill anyone, I have nothing to do with it, said on Brij Bhushan This is a big thing
X

 पप्पू यादव का नया बयान, लारेंस चाहे जिसे मारे मेरा लेना देना नहीं, ब्रजभूषण पर कही ये बड़ी बात: Photo- Social Media

Bihar News: लारेंस बिश्नोई को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का ताजा बयान इस समय तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते हैं कि वे सलमान खान, या जिसे मारना चाहते हैं, मारें। उन्हें किसी से कोई लेना-देना नहीं है। पप्पू यादव का ये बयान लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद आया है। मीडिया से बातचीत में पप्पू यादव ने अपनी आलोचना करने वाले बृजभूषण शरण सिंह को भी लपेटा है।

पप्पू यादव ने इस बयान में एक तरफ तो यह कहा है कि लॉरेंस चाहे सलमान खान को मारें या किसी और को, उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। दूसरी ओर खुद को मिली धमकी का जवाब देते हुए कहा है कि वे यानी (लारेंस के गुर्गे) जब आना चाहें, आ जाएं और उन्हें मार कर चले जाएं। वह डरने वालों में से नहीं हैं।

पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से पूर्व बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि जब करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या की गई थी, तब उनकी बोलती बंद क्यों हो गई थी।

Photo- Social Media

तो मुझे मरवा दें, कोई दिक्कत नहीं है- पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि जो लोग कह रहे हैं कि मैं डर गया हूं, तो मुझे मरवा दें, कोई दिक्कत नहीं है। तंज कसते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि जल्दी मर जाएं। आपको मारने की जल्दी है, तो जल्दी खत्म कर दो। हिंदुस्तान से एक शख्स गायब हो जाएगा। जब आना है आ जाओ, मार के चले जाओ। पप्पू यादव ने कहा मैं हमेशा लोगों के बीच रहता हूं, कोई भी आकर मुझे मार सकता है। अगर मैं मर गया तो क्या होगा, देश मर जाएगा? नहीं।

पप्पू यादव ने कहा कि वह तो कहते रहते हैं यह हिंदू मुस्लिम का मुद्दा नहीं है। अभिनव अरोड़ा को धमकी मिली, जो आध्यात्मिक गुरु है, छोटा बच्चा है, वो कौन-सा मुसलमान है। आप किसी को मारें, सलमान खान को या किसी और को मारिए, हमें कोई लेना- देना नहीं है।

बृजभूषण शरण सिंह पर पलटवार करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि अगर किसी गरीब परिवार या समाज की ओर कोई उंगली उठाएगा तो फिर या हम रहेंगे, या वो रहेगा। उन्होंने कहा कि एक नपुंसक की तरह जीने की आदत उनकी हो सकती है। लेकिन हमारी नहीं है। इस मामले में उन्होंने करणी सेना अध्यक्ष की हत्या का उदाहरण देते हुए कहा तब चुप क्यों रहे थे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story