×

Pushpa 2 Premiere: 'पुष्पा 2' के प्रीमियर में मची भगदड़, एक महिला की मौत, कई घायल

Pushpa 2 Premiere: हैदराबाद में बुधवार रात 'पुष्पा 2' के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ मच गई। जिसमे एक महिला की मौत हो गई।

Network
Newstrack Network
Published on: 5 Dec 2024 7:56 AM IST (Updated on: 5 Dec 2024 9:11 AM IST)
Pushpa 2 Premiere: पुष्पा 2 के प्रीमियर में मची भगदड़, एक महिला की मौत, कई घायल
X

Pushpa 2 Premiere: हैदराबाद में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के अचानक भगदड़ मच गई। दरअसल प्रीमियर के दौरान भीड़ इतनी ज्यादा थी कि उन्हें कंट्रोल करना मुश्किल हो गया और उस दौरान एक महिला की मौत हो गई। यह मामला कल देर रात का बताया जा रहा है जहाँ संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग के लिए अल्लू अर्जुन पहुंचे थे। थियेटर के बाहर भारी भीड़ सिर्फ उन्हें देखने के लिए खड़ी थी। तभी वहां धक्का- मुक्की हो गई। कई लोग एक दूसरे पर गिर गए। जिसमे से कुछ लोग घायल हो गए। भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था।

भगदड़ में एक महिला की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। जबकि घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया। मृतक महिला की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें साफ़ तौर पर भगदड़ दिखाई देता है। पुलिस का इस मामले को लेकर कहना है कि अल्लू अर्जुन के देर से पहुंचने के कारण फैंस की भीड़ बढ़ गई थी, जिससे स्थिति बिगड़ गई।


आज रिलीज हुई फिल्म

बता दें, सरकार ने प्रीमियर के लिए सुबह 9:30 बजे से लेकर 5 दिसंबर की रात तक स्क्रीनिंग की इजाजत दी थी। तेलंगाना सरकार ने 8 दिसंबर तक सिंगल स्क्रीन थिएटरों में टिकट की कीमत 150 रुपये तक बढ़ाने की मंजूरी दी। साथ ही बेंगलुरु के डिप्टी कमिश्नर ने सुरक्षा कारणों से फिल्म की आधी रात और सुबह की स्क्रीनिंग कैंसिल करने का आदेश दिया। पुष्पा 2 फिल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़, बंगाली और मलयाली भाषा में आज रिलीज होगा। ये पहली पैन इंडिया फिल्म है, जो बांग्ला में भी रिलीज हो रही है। फिल्म को स्टैंडर्ड, 3D, IMAX, 4DX, D-BOX फॉर्मेट में रिलीज किया गया है।

फिल्म ने रिलीज से पहले एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। रिलीज पहले प्री बुकिंग में फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है। फिल्म को लेकर फैंस में काफी ज्यादा क्रेज है। आज के लिए सारे सिनेमा हाल भरे हुए दिखाई दिए है। फिल्म में अल्लू अर्जुन का लुक भी काफी कमाल का है। काफी लम्बे इन्तजार के बाद फिल्म रिलीज होने जा रही है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story