×

Qamar Mohsin Sheikh: 25 सालों से PM मोदी को राखी बांध रही है ये 'पाकिस्तानी बहन'

Qamar Mohsin Sheikh: कमर मोहसिन शेख पाकिस्तानी मूल की हैं। पिछले 24-25 सालों से वह पीएम मोदी को राखी बांध रही हैं। प्रत्येक साल की तरह इस साल भी उन्होंने अपने भाई को राखी भेजी और साथ में एक खत भी।

Krishna Chaudhary
Published on: 8 Aug 2022 8:12 PM IST (Updated on: 8 Aug 2022 8:20 PM IST)
Qamar Mohsin Sheikh
X

Qamar Mohsin Sheikh and  PM Narendra Modi

PM Modi Rakhi Sister Qamar Mohsin Sheikh: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार निकट है। बाजार रंग-बिरंगी खूबसूरत राखियां से गुलजार है। मंदिरों में राखी के गीत बज रहे हैं। जो बहनें भाई से दूर रह रही हैं, वे डाक के माध्यम से राखी भेजना शुरू कर दी है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मुंहबोली बहन कमर मोहसिन शेख (Qamar Mohsin Sheikh) ने भी उन्हें राखी भेजी है।

कमर मोहसिन शेख पाकिस्तानी मूल की हैं। पिछले 24-25 सालों से वह पीएम मोदी को राखी बांध रही हैं। प्रत्येक साल की तरह इस साल भी उन्होंने अपने भाई को राखी भेजी और साथ में एक खत भी।

लंबी उम्र की कामना, 2024 के लिए शुभकामना

कमर मोहसिन शेख ने खत में प्रधानमंत्री मोदी की लंबी उम्र की कामना की है। कमर मोहसिन शेख ने कहा कि, 'उन्हें उम्मीद है कि साल 2024 में वो एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी इसके हकदार हैं क्योंकि उनमें वो क्षमताएं मौजूद है।' मोहसिन शेख ने प्रधानमंत्री के लंबे जीवन और स्वास्थ्य की कामना की। शेख कहती हैं कि मैं चाहती हूं कि वो हर बार पीएम बने।


PM मोदी के लिए तैयार की स्पेशल राखी

मोहसिन शेख (Mohsin Sheikh) अपने प्रधानमंत्री भाई से मिलने को लेकर काफी उत्सुक हैं। शेख को उम्मीद है कि पीएम नरेंद्र मोदी इस बार उन्हें दिल्ली बुलाएंगे। उन्होंने कहा कि, मैंने इसके लिए सारी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली है। मैंने रेशमी धागे की राखी खुद से बनाई है।

कौन हैं कमर मोहसिन शेख (Who is Qamar Mohsin Sheikh)

कमर मोहसिन शेख (Qamar Mohsin Sheikh) गुजरात की रहने वाली हैं। मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वाली शेख 1981 में पहली बार भारत आईं थीं। इसके बाद उनका निकाह गुजरात के मोहसिन शेख से हुआ। निकाह के बाद वह गुजरात में ही रहने लगीं। उन्होंने बताया कि साल 1981 में पहली बार वह अपने परिवार के साथ अहमदाबाद आईं थीं।


पीएम मोदी से कैसे हुई मुलाकात?

कमर मोहसिन शेख और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तब से एक-दूसरे को जानते हैं, जब मोदी आरएसएस (RSS) के एक साधारण कार्यकर्ता हुआ करते थे। मोहसिन शेख ने बताया, कि पहली बार उन्होंने पीएम मोदी को तब राखी बांधी थी, जब वह संघ के स्वयंसेवक (Volunteer of RSS) थे। शेख बताती हैं, कि साल 1995 में उनकी मुलाकात गुजरात के राज्यपाल स्वरूप सिंह से हुई। उस दौरान नरेंद्र मोदी भी वहां मौजूद थे। डॉ स्वरूप सिंह उन्हें बेटी मानते थे। उन्होंने नरेंद्र मोदी से कहा था कि इसका हमेशा ख्याल रखना। इस पर मोदी ने उन्हें जवाब देते हुए कहा कि अगर ये आपकी बेटी जैसी हैं तो मेरी भी बहन जैसी हैं। इसके बाद साल 1996 से वो नरेंद्र मोदी को राखी बांधने लगीं। तब से ये क्रम बरकरार है। कमर मोहसिन शेख ने आगे बताया कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे तो उन्हें उनसे मिलने के लिए अपॉइंटमेंट नहीं लेने पड़ते थे।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story