×

भाजपा चाहे जितना भी परेशान कर ले, झुकेंगे नहीं : राबड़ी देवी

Rishi
Published on: 15 Sept 2017 9:41 PM IST
भाजपा चाहे जितना भी परेशान कर ले, झुकेंगे नहीं : राबड़ी देवी
X

पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी उनके परिवार के सदस्यों को कितना भी परेशान कर ले, वे न टूटेंगे और न झुकेंगे।

ये भी देखें:सनातन संस्था का बयान- गौरी की हत्या में हम शामिल नहीं

राबड़ी देवी ने कहा, "सभी लोग मिलकर हमारे परिवार को खत्म करना चाहते हैं। हमें डराना चाहते हैं, लेकिन हम डरने वालों में से नहीं हैं। हमारे परिवार को एक लाइन में खड़ा करके गोली भी मार दी जाएगी, तब भी हम झुकने वाले नहीं हैं।"

ये भी देखें:नर्मदा के घाट पर 50 महिलाओं के साथ मेधा का सत्याग्रह शुरू

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मिलकर हमारे परिवार को परेशान करने में लगे हैं, लेकिन हमलोग सभी परेशानी झेलने को तैयार हैं।"

ये भी देखें:PM B’day Special: लखनऊ में बजेगा 105 किलो का ‘दामोदर’ घंटा, 67 किलो का चढ़ेगा लड्डू

बिहार के भागलपुर में हुए सृजन घोटाले की चर्चा करते हुए उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है, ऐसे में उचित तरीके से मामले की जांच संभव नहीं है।

राबड़ी ने कहा, "हमारे साथ बिहार की जनता है।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story