×

राबड़ी देवी ने दिया विवादास्पद बयान, कहा- नीतीश को ले जाएं मोदी, करा दें बहन से शादी

aman
By aman
Published on: 29 Nov 2016 3:25 PM IST
राबड़ी देवी ने दिया विवादास्पद बयान, कहा- नीतीश को ले जाएं मोदी, करा दें बहन से शादी
X

पटना: बिहार की पूर्व सीएम और राजद नेता राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार और बीजेपी विधायक सुशील मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए राबड़ी देवी ने कहा, 'नीतीश कुमार को अपने साथ अपने घर ले जाएं बीजेपी नेता सुशील मोदी जी और अपनी बहन से उनकी शादी करा दें।' इस बयान के दौरान राबड़ी के चेहरे के हाव-भाव साफ-साफ उनकी खीझ दिखा रहा था।

तय है कि राबड़ी के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में बयानबाजियों का दौर फिर शुरू होगा। साथ ही ये बयान महागठबंधन की मुश्किलें और बढ़ा सकता है। उल्लेखनीय है कि राबड़ी पहले भी एेेसे बयान देती रही हैं।

'हम कालाधन नहीं नोटबंदी के खिलाफ हैं'

राबड़ी देवी मंगलवार को विधानमंडल की कार्यवाही में भाग लेने पहुंची थीं। उस वक्त वो राजद नेता और कार्यकर्ताओं के साथ नोटबंदी का विरोध कर रही थीं। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी तीखा हमला बोला, कहा 'हम कालाधन नहीं नोटबंदी के खिलाफ हैं। जब तक बीजेपी माफी नहीं मांगती सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे।'

आगे की स्लाइड में पढ़ें और क्या कहा राबड़ी ने ...

...होगा तभी तो मिलेगा कालाधन

इस दौरान राबड़ी ने कहा, कि 'विपक्ष लगातार कह रहा कि मेरे घर में कालाधन छुपा है। वो निकलेगा। सीबीआई जांच बैठाई गई है। ..तो बताएं कहां है हमारे घर में कालाधन? सीबीआई की जांच चला रहे। चलाते रहिए जांच.. कुछ मिलने वाला नहीं है। होगा तभी तो मिलेगा। हमें परेशान किया जा रहा है।'

पीएम मोदी को कोसा था

इससे पहले सोमवार को भी नोटबंदी और कालेधन के मुद्दे पर राबड़ी देवी ने बीजेपी पर प्रहार किया था। नोटबंदी के फैसले को लेकर उन्होंने पीएम मोदी को जमकर कोसा था। राबड़ी देवी ने कहा कि 'नोटबंदी के कारण आम लोग, किसान, मजदूर सब परेशान हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story