TRENDING TAGS :
रायबरेली रेल हादसा: तस्वीरें व वीडियो बयां करती हैं इस दर्दनाक हादसे की दास्तां...
हरचन्दपुर: आज सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर रायबरेली के पहले हरचन्दपुर स्टेशन के पास भीषण ट्रेन हादसा हुआ जिसमें 7 लोगों की मौत और 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इस हादसे की पुरी दास्तान newstrack.com तस्वीरों के माध्यम से आप तक पहुंचा रहा है।
इन तस्वाीरों को देखकर अन्दाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण रहा होगा।
हम आपको कुछ ऐसी भयावह तस्वीरें आपको नहीं दिखा पा रहे हैं जो कि बहुत दर्दनाक स्थिति को बताती हैं।
सोनिया गांधीके पहुंचने की संभावना
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा और वर्तमान में रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी ने ट्रेन हादसे की जानकारी ली।दोपहर बाद सोनिया गांधी रायबरेली आ सकती है। रेल हादसे में सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा पहुंच कर घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं ।उन्होंने बताया सोनिया गांधी ने इस घटना पर दुख जताते हुए हमें भेजा है जो भी संभव मदद होगी हमारे कार्य कर्ताओं द्वरा की जा रही है
[playlist type="video" ids="278671"]
मुआवजे की घोषणा
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के लिए 2 लाख रुपये मुआवजे और गंभीर रूप से घायलों लिए 50000 रुपये की घोषणा की है। और रेल मंत्री पियूष गोयल ने मृतकों को 5—5 लाख और हादसे में गंभीर रूप से घायल को 1—1 लाख और मामूली रूप से घायल को 50— 50 हजार रूपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।