×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राफेल पर चर्चा, रक्षा मंत्री बोलीं- कमीशन नहीं मिला तो आपने डील ही नहीं की

लोकसभा में राफेल डील पर चर्चा चल रही है। सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी को सदन में रहना चाहए। उन्हें इस बहस को सुनना चाहिए और हमारे सवालों का जवाब देना चाहिए। खड़गे ने कहा, सुप्रीम कोर्ट से मोदी सरकार को क्लीनचिट नहीं मिली है।

Rishi
Published on: 4 Jan 2019 1:32 PM IST
राफेल पर चर्चा, रक्षा मंत्री बोलीं- कमीशन नहीं मिला तो आपने डील ही नहीं की
X

नई दिल्ली : लोकसभा में राफेल डील पर चर्चा चल रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, अनिल अंबानी ने इस डील से 30 हजार करोड़ रुपये बनाए? अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट किसने दिलवाया? फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद ने कहा कि पीएम मोदी ने दिलवाया। क्या नई डील पर हिंदुस्तान की एयरफोर्स, डिफेंस मिनिस्ट्री के लोगों को आपत्ति थी या नहीं क्योंकि एक फाइल में लिखा है कि डिफेंस मिनिस्ट्री ने डील पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा, जब एयरफोर्स ने 126 विमान मांगे थे तो सिर्फ 36 विमान क्यों मंगाए जा रहे हैं।

ये भी देखें : राफेल डील पर राहुल गांधी के सुर में सुर मिला रहे कांग्रेस के नेता

सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी को सदन में रहना चाहए। उन्हें इस बहस को सुनना चाहिए और हमारे सवालों का जवाब देना चाहिए। खड़गे ने कहा, सुप्रीम कोर्ट से मोदी सरकार को क्लीनचिट नहीं मिली है। बावजूद इसके सरकार खुद को क्लीनचिट दे रही है। सरकार ने इस मामले में लोगों को गुमराह किया है, वह झूठ बोल रही है।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण दे रहीं सवालों के जवाब

आपको कुछ नहीं मिला तो डील ने सूट नहीं किया। कमीशन नहीं मिला तो आपने डील ही नहीं की। देश की सुरक्षा समझौता कियाः रक्षा मंत्री

यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है और कांग्रेस ने सिर्फ बातचीत करने में ही 8 साल निकाल दिएः निर्मला सीतारमण

दरअसल, यूपीए चाहती ही नहीं थी कि रक्षा सौदा हो। अगर यूपीए वाली डील होती तो विमान आने में 11 सालों का समय लग जाताः निर्मला सीतारमण

मैं आपको बताना चाहती हूं कि रक्षा सौदा और रक्षा में सौदेबाजी में फर्क होता है। हमारी सरकार ने देश की सुरक्षा से समझौता नहीं किया। हमने डील में तेजी दिखाईः रक्षा मंत्री

हमारी सरकार ने महज 14 महीनों में ही सौदे की प्रक्रिया पूरी कर ली, वहीं राफेल की डिलिवरी तय समय से 5 महीने पहले हो रही हैः रक्षा मंत्री

सितंबर 2019 में देश को पहला राफेल विमान मिल जाएगा और 2022 तक सभी 36 राफेल विमान देश को मिल जाएंगेः रक्षा मंत्री

सरकार और मैं राफेल पर हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं, लेकिन कांग्रेस राफेल के तथ्यों से डर रही हैः निर्मला सीतारमण

कांग्रेस ने सेना की जरूरत को नहीं समझा जबकि इस मामले में हमें पड़ोसी देशों से सीखना चाहिएः रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री के जवाब के दौरान कांग्रेस सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। स्पीकर सुमित्रा महाजन उनको समझाने की कोशिश कर रही हैं।

आखिर कांग्रेस 2014 तक इस डील को पूरा क्यों नहीं कर पाई? यूपीए को बताना चाहिए कि वे अपनी कार्यकाल में राफेल का एक भी विमान क्यों नहीं ला सकेः निर्मला सीतारमण

चीन ने अपनी सेना में 4 हजार के करीब विमानों को जोड़ा, लेकिन कांग्रेस ने अपने शासनकाल के दौरान क्या किया? आखिर जिन 126 विमानों का जिक्र करते हैं वे कहां हैं?: निर्मला सीतारमण

देश के चारो तरफ खतरनाक माहौल है, हमें हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना जरूरी हैः सीतारमण

भारत हमेशा शांति चाहता है और कभी युद्ध की पहल नहीं करता है। लेकिन हमारे पड़ोस में इस तरह की माहौल नहीं है, ऐसे में हमारा तैयार रहना जरूरी हैः सीतारमण

और क्या बोले नेता

हमारी सीधी मांग है कि राफेल मामले पर जेपीसी का गठन होना ही चाहिएः गुलाम नबी आजाद

क्या रक्षा मंत्री यह साहस दिखाएंगी कि वह संसद को बताएं कि उनकी सरकार राफेल को ज्यादा दाम पर खरीदकर देश के राजस्व को चूना क्यों लगा रही हैः रणदीप सुरजेवाला

राफेल विमान की टेक्नॉलजी को सार्वजनिक नहीं करना समझ मे आता है लेकिन कीमत को सार्वजनिक न करना सिर्फ एक बहाना हैः धर्मेंद्र यादव

सदन में चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री की जगह डिफेंस पर वित्त मंत्री बोलते हैं, फिर दोबारा गृह मंत्री की जगह पर गृह मामलों पर वित्त मंत्री बोलते हैं। यह अपने आप में अलग तरह का संसदीय इतिहास है जो पिछले दो-तीन दिनों में दिखा हैः डेरेक ओ ब्रायन, टीएमसी

ये भी देखें : कांग्रेस ने सिख दंगे के आरोपी को सीएम बनाया : नरेंद्र मोदी



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story