×

बाल-बाल बचे राफेल: UAE में जहां खड़े थे विमान, हमला हुआ था ईरानी मिसाइलों का

संयुक्त अरब अमीरात की जिस अल धाफरा एयरबेस पर फ्रांस से भारत आ रहे 5 राफेल विमान रात को रुके थे उसके नजदीक ईरान का मिसाइल हमला हुआ है।

Newstrack
Published on: 29 July 2020 3:17 PM IST
India News
X

India News: (Pic:Social Media)

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना की ताकत को और बढ़ाने के लिए राफेल लड़ाकू विमान आज भारतीय वायुसेना का हिस्सा बन जाएंगे। फ्रांस के मेरिनेक एयरबेस से राफेल फाइटर विमानों का पहला बैच 7 हजार किमी की दूरी तय कर 29 जुलाई को आज भारत पहुंचेगा। लेकिन रास्ते में संयुक्त अरब अमीरात की जिस अल धाफरा एयरबेस पर फ्रांस से भारत आ रहे 5 राफेल विमान रात को रुके थे उसके नजदीक ईरान का मिसाइल हमला हुआ है। UAE के अल धाफरा एयरबेस से फ्रांस की सेनाएं ऑपरेशन करती हैं।

इलाके में मॉक मिलिट्री एक्सरसाइज

अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार कम से कम तीन मिसाइल अल धाफरा एयरबेस के नजदीक आकर गिरीं। इसके बाद अल-धाफरा एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। ईरान के रिव्यूलेशनरी गार्ड्स ने इस इलाके में मॉक मिलिट्री एक्सरसाइज की है। बता दें कि फ्रांस से भारत आ रहे पांच राफेल लड़ाकू विमान मंगलवार रात को अल धाफरा एयरबेस पर ठहरे।

मॉक ड्रिल से सनसनी

सूत्रों के मुताबिक ईरानी गार्ड्स ने 28 जुलाई को रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण होरमुज जलडमरूमध्य में एक नकली विमान वाहक पोत पर हेलीकॉप्टर के जरिए मिसाइल से हमला किया था। दरअसल यह एक मॉक ड्रिल थी। ईरान और अमेरिका के बीच बढ़े तनाव के बीच ईरानी रिव्यूलेशनरी गार्ड्स ने अमेरिका को संदेश देने के लिहाज से इन मिसाइलों को छोड़ा था। ईरान के सरकारी टीवी ने कहा है कि ईरानी कमांडो ग्रेट प्रोफेट-14 नाम के युद्धाभ्यास के दौरान हेलिकॉप्टर से हमला करते नजर आए।

ये भी देखें: कांप उठे लोग: नव दंपत्ति को उठाना पड़ा ये कदम, सामने आई ये वजह

होरमुज जलडमरूमध्य और अल धाफरा एयरबेस के बीच की दूरी मात्र 320 किलोमीटर

ईरान से जारी एक तस्वीर में ईरानी गार्ड्स हेलिकॉप्टर से एक प्रतिकृति पर एक मिसाइल को दागते नजर आए। ये प्रतिकृति अमेरिकी युद्धपोत निमित्ज जैसी दिखती है। बता दें कि होरमुज जलडमरूमध्य और अल धाफरा एयरबेस दोनों दो किनारे पर बसे हुए हैं और इनके बीच की दूरी मात्र 320 किलोमीटर है।

अमेरिकी नौसेना का निमित्ज युद्धपोत

अमेरिकी नौसेना का निमित्ज युद्धपोत होरमुज जलडमरूमध्य से फारस की खाड़ी के बीच पैट्रोलिंग करता रहता है। ईरान इस पैट्रोलिंग पर आपत्ति जताता है। यूएसएस निमित्ज कैटेगरी का यह पोत पिछले सप्ताह ही हिंद महासागर से मध्य-पूर्व के समुद्री क्षेत्र में आया है।



Newstrack

Newstrack

Next Story