×

पीयूष गोयल बोले- राफेल मुद्दे पर हमेशा झूठ बोलते हैं राहुल

Rishi
Published on: 12 Oct 2018 8:08 PM IST
पीयूष गोयल बोले- राफेल मुद्दे पर हमेशा झूठ बोलते हैं राहुल
X

नई दिल्ली : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी पर राफेल मुद्दे पर गलत तथ्य और झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए उन्हें हमेशा झूठ बोलने वाला बताया। गोयल ने कहा, "हम हमेशा एक हमेशा झूठ बोलने वाले व्यक्ति की हरकतें देख रहे हैं। मुझे लगता है कि सिर्फ एक तथ्यहीन व्यक्ति ही बार-बार झूठ बोल सकता है क्योंकि उसके पास कोई अन्य मुद्दा नहीं है।"

उनका बयान दसॉ एविएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एरिक ट्रैपियर के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि फ्रांस से 36 लड़ाकू विमान खरीदने का सौदा कंपनी के साथ नागपुर में रिलायंस की 10 फीसदी हिस्सेदारी वाले उपक्रम ने की थी और इसका चयन भी भारत सरकार की रक्षा खरीद प्रक्रिया की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए लगभग 100 भारतीय कंपनियों से बात करने के बाद किया गया था।

ये भी देखें : VIDEO: सीएम एनेक्‍सी के अंदर कस रहे थे अधिकारियों के पेंच, बाहर सिरफिरे ने पढ़ी नमाज- लगाए मुर्दाबाद के नारे

गोयल ने कहा, "लेकिन अगर एक झूठ को सैकड़ों बार भी दोहराया जाए, तो भी वह सत्य का विकल्प नहीं हो सकता। यहां एक सज्जन झूठी खबरें बना रहे हैं और फिर उसे फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए झूठ पर झूठ, गलत तथ्य पर गलत तथ्य भी सच्चाई नहीं बदल सकते। कांग्रेस एक मुद्दाविहीन पार्टी है, उनका नेतृत्व मूल आंकड़े, मूल तथ्य नहीं समझ सकता।"

ये भी देखें : #MeToo : एक्शन के मूड में मोदी सरकार, कमेटी गठित कर होगी जांच

गोयल ने कहा कि संभव है कि कांग्रेसी 2012 के अपने अपराध छिपाने का प्रयास कर रहे हैं जब प्रथम परिवार (गांधी परिवार) के दवाब में उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता कर और गांधी परिवार के सहयोगियों को फायदा पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण सौदा रद्द कर दिया था।

समय पर राफेल सौदा करने के लिए मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने कहा, "हम राष्ट्र की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए पारदर्शी नीति बनाते हैं।"

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने निर्णायक और महत्वपूर्ण रक्षा उपकरण खरीद को बहुत जल्द करने का निर्णय लिया।

ट्रैपियर के बयान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वे इसकी पुष्टि कर रहे हैं कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ने जबसे भारतीय नियमों के अनुसार ऑफसेट का कार्यान्वयन अनिवार्य किया है, वे ऑफसेट के लिए खुद साझेदार तलाशते हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story