×

कैलाश गहलोत की जगह इस विधायक को मिली मंत्री पद की जिम्मेदारी, संभालेंगे कार्यभार

Raghuvinder Shokeen: दिल्ली में कैलाश गहलोत की जगह आम आदमी पार्टी ने रघुविंदर शौकीन को चुन लिया है।

Network
Newstrack Network
Published on: 18 Nov 2024 1:15 PM IST (Updated on: 18 Nov 2024 3:10 PM IST)
कैलाश गहलोत की जगह इस विधायक को मिली मंत्री पद की जिम्मेदारी, संभालेंगे कार्यभार
X

Raghuvinder Shokeen: कैलाश गहलौत के इस्तीफे के बाद पहली बार रघुविंदर शौकीन को कैबिनेट में शामिल होने का मौका मिला है। कैलाश गहतोत जाट समाज से आते हैं और उनकी कमी को पूरा करने के लिए आप ने जाट समाज से ही आने वाले रघुविंदर शौकीन को कैबिनेट में शामिल किया है। रघुविंदर शौकीन सिविल इंजीनियर रहे हैं और शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी काम करते आए हैं।

जानकारी के लिए बता दे कि कैलाश गहलोत आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कल इनका आम आदमी पार्टी छोड़ने के बाद ही मीडिया में चर्चा होने लगी थीं कि ये जल्द ही बीजेपी का दामन थाम लेंगे और आज दोपहर में दिल्ली बीजेपी कार्यालय में इन्होने बीजेपी की सदस्यता ले ली। अब आप में इनकी खाली जगह को रघुविंदर शौकीन ने ली है। बता दे कि रघुविंदर शौकीन पश्चिमी दिल्ली की नांगलोई जाट सीट से पार्टी के विधायक हैं।

जाट समुदाय से है रघविंदर शौक़ीन

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को कैलाश गहलोत के जाने से बड़ा झटका लगा है। तभी कैलाश गहलोत के जाने के तुरंत बाद उन्होंने खाली पद को रघुविंदर शौक़ीन को सौंप दिया। दरअसल रघुविंदर शौक़ीन भी जाट समुदाय से हैं। कैलाश गहतोत जाट समाज से आते हैं और उनकी कमी को पूरा करने के लिए आप ने जाट समाज से ही आने वाले रघुविंदर शौकीन को कैबिनेट में शामिल किया है. रघुविंदर शौकीन सिविल इंजीनियर रहे हैं और शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी काम करते आए हैं।

बीजेपी नेता को हराकर बने विधायक

साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में रघुविंदर शौकीन ने बीजेपी की सुमनलता शौकीन को 11624 वोटों के अंतर से हराया था। वहीं, साल 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के मनोज कुमार शौकीन को हराकर जीत हासिल की थी। रघुविंदर शौकीन ने कहा, "आम आदमी पार्टी हर समाज को लेकर चलती है, लेकिन बीजेपी धर्म और जाति में बांटने का काम करती है। इसका उदाहरण हरियाणा चुनाव में देखा गया है।"



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story