TRENDING TAGS :
ममता की मेगा रैली से राहुल व मायावती ने बनाई दूरी, ये है वजह
ममता खुद को संयुक्त विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर स्थापित करना चाहती हैं। शायद इसी वजह से विपक्ष के दो नेताओं ने रैली से किनारा कर लिया है जो स्वयं को प्रधानमंत्री पद का दावेदार मानते हैं।
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में शनिवार को मोदी सरकार के खिलाफ मेगा रैली कर रही हैं। लोकसभा चुनावों से पहले इसे विपक्ष के एकजुट होने और केंद्र सरकार को सत्ता से बेदखल करने की हुंकार के तौर पर देखा जा रहा है। इस रैली विपक्षी नेताओं का जमावड़ा लगने की उम्मीद है। रैली में 19 क्षेत्रीय दलों ने अब तक समर्थन का ऐलान कर दिया है।
लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों के बीच अभी से ही नेतृत्व की लड़ाई छिड़ गई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष शनिवार को कोलकाता में ब्रिगेड परेड मैदान पर एक रैली करने जा रही हैं।
यह भी पढ़ें.....सुरक्षा तंत्र की मजबूती और हमारी सेना का निरंतर बढ़ता मनोबल
इस रैली के जरिए ममता खुद को संयुक्त विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर स्थापित करना चाहती हैं। शायद इसी वजह से विपक्ष के दो नेताओं ने रैली से किनारा कर लिया है जो स्वयं को प्रधानमंत्री पद का दावेदार मानते हैं। ममता की रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीएसपी सुप्रीमो मायावती नहीं शामिल होंगी। लेकिन आपको बता दें कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को ममता को पत्र लिखकर इस रैली को समर्थन दिया है।
यह भी पढ़ें.....बीजेपी ने बदला यूपी प्रभारी, अखिलेश से जानिए क्यों हुआ ऐसा
ममता बनर्जी ने राहुल गांधी और मायावती को रैली को संबोधित करने का आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने खुद कोलकाता जाने के बजाय अपना प्रतिनिधि भेजना तय किया है। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी के प्रतिनिधि होंगे, वहीं मायावती ने अपनी जगह बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र को भेजने के लिए अधिकृत किया है।
यह भी पढ़ें.....प्रकाश राज- एसी कमरों में बैठकर खेली जा रही है राम मंदिर की राजनीति
ममता बनर्जी अभी तक की 90 के दशक में तत्कालीन मुख्यमंत्री और माकपा नेता ज्योति बसु के परेड ग्राउंड पर हुई सबसे बड़ी रैली का रिकॉर्ड तोड़ना चाहती हैं। उनका अनुमान है कि रैली में सात से आठ लाख लोग आएंगे। तृणमूल कांग्रेस ने आठ लाख लोगों के रैली में आने, खाने और रहने के इंतजाम किए हैं।