TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राहुल गांधी इंदौर पहुंचे, महाकाल की पूजा कर शुरू करेंगे दौरा

Manali Rastogi
Published on: 29 Oct 2018 12:29 PM IST
राहुल गांधी इंदौर पहुंचे, महाकाल की पूजा कर शुरू करेंगे दौरा
X

इंदौर (मध्य प्रदेश): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर विशेष विमान से इंदौर पहुंचे। वह उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करने के बाद दौरे की शुरुआत करेंगे। इंदौर के पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, राहुल विशेष विमान से लगभग सवा ग्यारह बजे इंदौर हवाईअड्डे पर उतरे।

यह भी पढ़ें: अश्लील तस्वीर खिंचाकर चर्चा में आई थीं ये एक्ट्रेस, 9 साल बड़े बिजनेसमैन से रचाई शादी

हवाईअड्डे पर राहुल का स्वागत कांग्रेस नेताओं ने किया। वह वहां से उज्जैन के लिए रवाना हो गए। राहुल उज्जैन में भगवान महाकाल के मंदिर में दर्शन और पूर्जा-अर्चना करेंगे, उसके बाद उज्जैन के दशहरा मैदान में एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें: PhD और PGDAM जैसे कोर्सेज में एडमिशन के लिए इन संस्थानों में करें आवेदन

तय कार्यक्रम के अनुसार, राहुल उज्जैन से रवाना होकर झाबुआ पहुंचेंगे, जहां वे कॉलेज ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे। राहुल इंदौर वापस आकर वहां शाम 5.45 बजे से रोड शो करेंगे। रोड शो के बाद वह राजवाड़ा चौक पर एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: UP भाजपा सरकार और संगठन की बैठक आज

कांग्रेस के अनुसार, राहुल अपने दौरे के दूसरे दिन 30 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से दस बजे तक इंदौर रेडीसन में संपादकों, पत्रकारों, व्यापारी समुदाय एवं व्यवसायियों से चर्चा करेंगे। उसी दिन धार में और खरगोन में आमसभाओं को संबोधित करेंगे।

राहुल शाम 4.50 बजे महू पहुंचकर वहां अम्बेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और महू में ही नया दशहरा मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। वह शाम सात बजे सड़क मार्ग से इंदौर पहुंचकर विशेष विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इन सभी कार्यक्रमों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनके साथ शिरकत करेंगे।

--आईएएनएस

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story