×

राहुल का PM मोदी से 14वां सवाल: उठाया ऊना मुद्दा, पूछा दलितों पर सवाल

aman
By aman
Published on: 12 Dec 2017 10:04 AM IST
राहुल का PM मोदी से 14वां सवाल: उठाया ऊना मुद्दा, पूछा दलितों पर सवाल
X
राहुल का PM मोदी से 14वां सवाल: उठाया ऊना मुद्दा, पूछा दलितों पर सवाल

नई दिल्ली: गुजरात चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मंगलवार (12 दिसंबर) कांग्रेस के नए अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी से 14वां सवाल पूछा है। 'गुजरात मांगे जवाब' के तहत राहुल ने इस बार दलितों की सुरक्षा के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने अपने ट्वीट में ऊना घटना का भी जिक्र किया। पूछा, कि 'दलितों के नाम पर कई कानून बने हैं, लेकिन इन्हें सही अंजाम कौन देगा।'

ये भी पढ़ें ...राहुल ने मोदी से पूछा- ‘मौन साहब’ भ्रष्टाचार के आरोपों पर कब देंगे जवाब?

राहुल ने ट्वीट के जरिए पूछे गए अपने 14वें सवाल में पूछा, कि 'न जमीन, न रोजगार, न स्वास्थ्य, न शिक्षा गुजरात के दलितों को मिली है बस असुरक्षा। ऊना की दर्दनाक घटना पर मोदीजी हैं मौन, इस घटना की जवाबदेही लेगा फिर कौन?... कानून तो बहुत बने दलितों के नाम...कौन देगा मगर इन्हें सही अंजाम?'

ये भी पढ़ें ...राहुल के 10 सवालों पर नहीं बोले PM, फिर पूछा- तो क्या भाषण ही शासन है?



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story