TRENDING TAGS :
राहुल गांधी ने सरकार पर दागे सवाल, सैनिकों को बिना हथियार किसने भेजा
राहुल गांधी ने लद्दाख की गलवान घाटी में हुई चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने को लेकर सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है
नई दिल्ली: देश में भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच लद्दाख की गलवान घाटी में हुई घटना से हर देशवासी काफी आहत है। और चीनी सेना के विरुद्ध कार्रवाई की इक्षा जता रहा है। देश हर एक इंसान इस समय भारतीय सेना के जवानों के साथ खड़ा है। इस कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख की गलवान घाटी में हुई चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने को लेकर सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है और सवाल खड़े किए हैं।
राहुल गांधी ने सरकार से पूछे सवाल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार से सवाल करते हुए पूछा कि हमारे सैनिकों को शहीद होने के लिए निहत्थे क्यों भेजा गया? राहुल गांधी ने एक पूर्व सैन्य अधिकारी के साक्षात्कार का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, ‘चीन की हिम्मत कैसे हुई उसने हमारे निहत्थे सैनिकों की हत्या की? हमारे सैनिकों को शहीद होने के लिए निहत्थे क्यों भेजा गया? कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इससे पहले भी सरकार से इस मुद्दे पर सवाल खड़े कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें- चीन का हुआ जमकर विरोध, कांग्रेसियो ने इनके राष्ट्रपति का फूंका पुतला
इससे पहले कल राहुल गांधी ने सरकार पर सवाल करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री खामोश क्यों हैं? वह छिपे हुए क्यों हैं? अब बहुत हो चुका। हमें यह जानने की जरूरत है कि क्या हुआ है। राहुल ने कड़े शब्दों में बोलते हुए कहा था ‘हमारे सैनिकों की हत्या करने की चीन की हिम्मत कैसे हुई? हमारी भूमि पर कब्जा करने की उनकी हिम्मत कैसे हुई?’
बिना हथियार जवानों को किसने भेजा- राहुल गांधी
गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसी मुद्दे पर एक 18 सेकेंड का वीडियो ट्वीट कर यही सवाल उठाया है।
ये भी पढ़ें- SC ने ओडिशा में 23 जून से शुरू हो रही पुरी की सालाना जगन्नाथ रथ यात्रा पर लगाई रोक
राहुल ने कहा - भाईयों और बहनों चीन ने हिन्दुस्तान के शस्त्रहीन सैनिकों की हत्या कर के बहुत बड़ा अपराध किया है। मैं पूछना चाहता हूं इन वीरों को बिना हथियार खतरे की ओर किसने भेजा और क्यों भेजा? कौन जिम्मेदार है? धन्यवाद।'