×

Rahul Gandhi पहुंचे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, 40 मिनट रुके और कुलियों से मिले

Rahul Gandhi at New Delhi Railway Station: कुली दीपेश मीना ने बताया कि हमें खुशी है कि राहुल गांधी हमसे मिलने आए। उन्होंने हमारी सभी समस्याएं सुनीं और हमें उम्मीद है कि वे उनका समाधान करेंगे।

Sakshi Singh
Published on: 1 March 2025 7:53 PM IST (Updated on: 1 March 2025 9:42 PM IST)
Rahul Gadhi New Delhi Railway Station
X

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ के दौरान वहां मौजूद कुलियाें द्वारा किए लोगों की मदद को लेकर राहुल गांधी ने कुलियों से मिलकर उन्हें धन्यवाद कहा

Rahul Gandhi at New Delhi Railway Station:लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। वहां उन्होंने कुलियों से मुलाकात की। दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ के दौरान वहां मौजूद कुलियाें द्वारा किए लोगों की मदद को लेकर राहुल गांधी ने कुलियों से मिलकर पूरे देश की ओर से उन्हें धन्यवाद कहा।

एक कुली ने बताया कि राहुल गांधी यहां 40 मिनट तक रुके। हमने उन्हें ग्रुप डी, मेडिकल सुविधाओं समेत अपनी सभी मांगें बताईं। हमें खुशी है कि वे यहां आए। कुली दीपेश मीना ने बताया कि हमें खुशी है कि राहुल गांधी हमसे मिलने आए। उन्होंने हमारी सभी समस्याएं सुनीं और हमें उम्मीद है कि वे उनका समाधान करेंगे। वे यहां करीब 40 मिनट तक रुके और हमारी बातें सुनीं।

कांग्रेस ने एक्स पर राहुल गांधी के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के दौरे के बारे में लिखा। पोस्ट के मुताबिक राहुल गांंधी ने रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान कुलियों ने इंसानियत दिखाते हुए जिस तरह लोगों की मदद की, वह बेहद सराहनीय था। इसके लिए राहुल गांधी ने उन्हें पूरे देश की ओर से धन्यवाद किया। साथ ही राहुल गांधी की ओर से उम्मीद जताई गई कि सरकार ऐसे हादसों से सबक लेगी, ताकि आगे कभी ऐसी घटनाएं न हों।

राहुल गांधी ने क्या लिखा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के दौरे को लेकर राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के दौरान कुली भाइयों ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए कई यात्रियों की जान बचाई थी। इसके लिए मैंने देशवासियों की ओर से आज उनका धन्यवाद किया। लेकिन ऐसे हादसों से सीख लेना ज़रूरी है। भीड़ नियंत्रण, आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और आपातकालीन व्यवस्थाओं को मजबूत करके इन्हें रोका जा सकता है। आशा है सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाएगी ताकि हर वर्ग के यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें।"


बता दें कि 15 फरवरी दिन शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ की ओर जानी वाली ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रात करीब साढे 9 बजे भारी भगदड़ मच गया था। जिसमें महिला, पुरुष और बच्चे समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कई घायल हो गए थे।



Sakshi Singh

Sakshi Singh

Senior Content Writer

मेरा नाम साक्षी सिंह है। मूलत: प्रयागराज की रहने वाली हूं। इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने बैचलर और मास्टर दोनों ही जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन विषय से किया है। पत्रकारिता की शुरुआत दैनिक जागरण (प्रिंट) से किया। दैनिक भास्कर (डिजिटल) में प्रयागराज में फील्ड रिपोर्टर रही। इसके बाद मैंने अमृत विचार, राजस्थान पत्रिका और नवभारत डिजिटल में लगभग 18 महीने बतौर कंटेट राइटर काम किया। इस संस्थान में नेशनल और इंटरनेशनल की रियल टाइम की खबरें लिखती रही। इसके साथ ही इस संस्थान में मैंने यहां शिफ्ट इचार्ज के तौर पर टीम भी लीड किया है। इस क्षेत्र में काम करते हुए लगभग साढ़े तीन साल से ज्यादा समय हो गए हैं। मेरी रुचि और पकड़ लगभग सभी विषयों पर है। लेकिन इंडियन पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में विशेष दिलचस्पी है।

Next Story