TRENDING TAGS :
आज रायपुर दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, साइंस कॉलेज में सभा को करेंगे संबोधित
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की सियासी जंग फतह करने के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है। ऐसे में कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचेंगे। राहुल यहां साइंस कॉलेज में सभा को संबोधित करने वाले हैं। सभा को संबोधित करने के बाद राहुल शाम को सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें: उन्नाव: पुलिसकर्मियों ने शहर भर में लगाए पोस्टर, कहा- शांत नहीं रहेंगे हम
बता दें, राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद यह पहला दौरा है। इस बार कांग्रेस को पूरी उम्मीद है कि वह छत्तीसगढ़ में वापसी जरुर करेगी। वहीं, राहुल के दौरे की बात करें तो वो आज दोपहर बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से राहुल होटल बेबीलोन इंटरनेशनल पहुंचेगे जहां वो भोजन करेंगे।
यह भी पढ़ें: दाम कम होने के बाद भी यहां पेट्रोल से महंगा बिक रहा है डीजल
भोजन करने के बाद राहुल रिंग रोड से गोल चौक डीडीनगर होकर साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे। यहां वो किसान सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं। यह 15 साल बाद पहला मौका है जब साइंस कॉलेज मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सभा को संबोधित करने वाले हैं। इससे पहले 2003 में सोनिया गांधी ने यहां सभा को संबोधित किया था। राहुल सोमवार शाम को ही दिल्ली वापस आ जाएंगे।