×

राहुल ने कहा- आनंदीबेन नहीं गुजरात की बर्बादी के लिए मोदी जिम्मेदार

Newstrack
Published on: 2 Aug 2016 11:22 AM IST

नई दिल्ली: गुजरात की सीएम आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के एलान के साथ ही बीजेपी विरोधियों के निशाने पर आ गई है। मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला है। राहुल ने गुजरात के हालात के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं आनंदीबेन को बलि का बकरा बताया है।

-राहुल ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात के जो हालात हैं उसेके लिए आनंदीबेन के 2 साल नहीं, बल्कि मोदी जी के 13 साल जिम्मेदार हैं।

-बलि का बकरा बीजेपी को नहीं बचा सकता। आनंदीबेन ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए कहा है कि वो मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी से हटना चाहती हैं।

-बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी सोमवार को आनंदीबेन के इस्तीफे की जानकारी मिलने की बात कही थी।

-उन्होंने कहा था कि पार्टी हाईकमान इस पर निर्णय लेगी।

-गुजरात कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि अगर आनंदीबेन पटेल इस्तीफा देना चाहती थीं तो उन्हें एक महीने पहले बताना चाहिए था।

-गुजरात में बीजेपी बेनकाब हो गई है। ये सहानुभूति प्राप्त करने के लिए ड्रामा है और ये लोगों का ध्यान भ्रष्टाचार से हटाने के लिए किया गया है। राज्य में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है।

Newstrack

Newstrack

Next Story