TRENDING TAGS :
Rahul Attacks PM Modi: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर फिर बोला हमला, कहा-चीन के साथ तिरंगे का सौदा किया
Rahul Attacks PM Modi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एकबार फिर इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने चीन के साथ तिरंगे का सौदा कर दिया।
राहुल गांधी (photo: social media )
Rahul Attacks Modi: मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा शुरू किए गए 'हर – घर तिरंगा अभियान' (Har-Ghar Tricolor Campaign) पर राजनीति जारी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) ने एकबार फिर इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) ने चीन (China) के साथ तिरंगे का सौदा कर दिया। चीन के साथ जारी सीमा विवाद को लेकर लगातार भी उन्होंने पीएम मोदी को घेरा है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को आज चीन की घुसपैठ नहीं दिखती है। वो पहले चीन को लाल आंख दिखाया करते थे मगर आज नतमस्तक हैं।
मोदी को चीन के साथ जारी सीमा विवाद पर घेरते रहे हैं राहुल
बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी काफी लंबे समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को चीन के साथ जारी सीमा विवाद पर घेरते रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने कहा था कि भारतीय क्षेत्र में चीन की बढ़ती घुसपैठ और पीएम की चुप्पी देश के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री चीन से डरते हैं, वे जनता से सच छिपाते हैं। वो केवल अपनी छवि को बचाने में लगे रहते हैं। इतना ही नहीं राहुल ने पीएम मोदी पर सुरक्षाबलों का मनोबल गिराने का आरोप भी लगा दिया था।
फेसबुक पोस्ट में साधा प्रधानमंत्री पर निशाना
केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने फेसबुक पर एक लंबा – चौड़ा पोस्ट लिखकर पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा, चीन के साथ सौदा करने वाले प्रधानमंत्री को चीन की घुसपैठ कैसे दिखेगी! सच्चा देश भक्त वो है जो अपने देश पर कोई आंच न आने दे। सच्चा देशप्रेमी वो है जो देश के एक-एक इंच की रक्षा के लिए लड़ जाए। सच्चा देशसेवक वो है जो अपनी मातृभूमि की गरिमा और शान को बनाए रखने के लिए समर्पित हो। चीन ने हमारे देश की सीमाओं पर कब्ज़ा करने की हिम्मत की है। सत्ता में आने से पहले, चीन को 'लाल आंख' दिखाने वाले प्रधानमंत्री जी, 8 सालों से चीन के आगे नतमस्तक हैं। प्रधानमंत्री के मुंह से चीन का नाम तक नहीं निकलता है।
ऐसे क्या कारण हैं कि जनता द्वारा चुने प्रधानमंत्री ने जनता के ही हित को सर्वोपरि न रखते हुए, चीन के मामले में चुप्पी साधने का निर्णय लिया? ऐसे क्या कारण हैं कि तिरंगे के लिए, देश की शान, खादी को छोड़, उन्हें चीन से आयात किए polyester का सहारा लेना पड़ा? ऐसे क्या कारण हैं कि जब सीमा पर चीन की घुसपैठ बढ़ रही है, तब भारत का चीन से Import भी बढ़ रहा है? प्रधानमंत्री जी को देश को संबोधित कर अपने कारण बताने चाहिए। हिंदुस्तान के मान के लिए प्रत्येक नागरिक उनका साथ देगा, पर तभी, जब बात भारत माता की होगी।
'हर – घर तिरंगा अभियान' को लेकर संघ पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने इससे पहले केंद्र सरकार (Central Government) के 'हर – घर तिरंगा अभियान' को लेकर आरएसएस पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, इतिहास गवाह है, 'हर – घर तिरंगा अभियान' चलाने वाले उस देशद्रोही संगठन से निकले हैं जिन्होंने 52 सालों तक तिरंगा नहीं फहराया।