TRENDING TAGS :
Bharat Jodo Yatra : राहुल की यात्रा बढ़ी तिरुवनंतपुरम से कन्या पुरम की ओर, केरल में 18 दिन पर बिफरी CPM
Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी ने पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के सातवें दिन की शुरुआत मंगलवारको तिरुवनंतपुरम के कन्या पुरम से की। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ उमड़ी।
Bharat Jodo Yatra : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' के सातवें दिन की शुरुआत मंगलवार (13 सितंबर) को तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के कन्या पुरम से की। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। इस पदयात्रा की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। इन तस्वीरों में राहुल अपने नेताओं के अलावा आम लोगों के साथ भी चलते दिख रहे हैं। गौरतलब है कि, भारत जोड़ो यात्रा के 'यात्रियों' को सादगीपूर्ण तरीके से रहने के लिए कहा गया है।
लेकिन, केरल (Bharat Jodo Yatra in Kerala) में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन उन्हें सीपीएम के केंद्रीय नेतृत्व के आरोपों का सामना करना पड़ा। सीपीएम ने एक ट्वीट में राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए दावा किया, कि वह केरल में 18 दिन और उत्तर प्रदेश में सिर्फ दो दिन बिता रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने पलटवार करते हुए दावा किया कि मुंडू मोदी के देश में सीपीएम भाजपा की 'ए' टीम है।
बलरामपुरम में उमड़ी भीड़, लगा जाम
दूसरे दिन की पदयात्रा सोमवार सुबह सात बजे नेमोम से शुरू होकर बलरामपुरम पहुंची तो जाम की स्थिति पैदा हो गई। सड़क के एक हिस्से पर पैदल चलने वालों और मोटर चालकों की आवाजाही थंपनूर तक प्रभावित रही। राहुल गांधी की एक झलक पाने की कोशिश कर रहे लोगों ने यातायात को अस्त-व्यस्त कर दिया। राहुल ने सेंट मेरिज हायर सेकेंडरी स्कूल, पट्टम में पड़ाव के रास्ते में पलयम में शहीद चौक पर पुष्पांजलि अर्पित की, जहां उन्होंने और उनकी टीम ने विश्राम किया।
केरल के बाद कर्नाटक में होगी यात्रा
'भारत जोड़ो यात्रा' शनिवार को केरल पहुंची थी। यह यात्रा 19 दिनों में राज्य के सात जिलों से होते हुए एक अक्टूबर को कर्नाटक (Bharat Jodo Yatra) पहुंचेगी। बता दें कि राहुल गांधी के साथ तीन तरह के यात्री पदयात्रा कर रहे हैं। करीब 120 भारत यात्री हैं, जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक साढ़े तीन हजार किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे। साथ ही जिस राज्य से यात्रा गुजर रही है, उस प्रदेश के 100 प्रदेश यात्री साथ चलेंगे। ऐसे में केरल में प्रवेश करने के साथ तमिलनाडु के 100 प्रदेश यात्रियों की जगह केरल के प्रदेश यात्रियों ने ली है।