राहुल ने ट्वीट किया ऐसा वीडियो, दुश्मन देश पीएम मोदी पर कर सकते हैं जुबानी हमला

भारत-चीन सीमा विवाद का मुद्दा गरमाता ही जा रहा है। इसको लेकर अब सियासत भी खूब हो रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने भी अब इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है।

Aditya Mishra
Published on: 3 Jun 2020 6:59 AM
राहुल ने ट्वीट किया ऐसा वीडियो, दुश्मन देश पीएम मोदी पर कर सकते हैं जुबानी हमला
X

भारत-चीन सीमा विवाद का मुद्दा गरमाता ही जा रहा है। इसको लेकर अब सियासत भी खूब हो रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने भी अब इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है।

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार से सवाल पूछा कि क्या क्या भारत सरकार इस बात का भरोसा दिला सकती है कि चीनी सैनिक भारतीय सीमा में नहीं घुसे थे।

अपनी बात को सही साबित करने के लिए राहुल ने एक खबर भी पोस्ट की है। उसमें लिखा है कि भारत और चीन दोनों सेनाओं के उच्च अधिकारी इस मामले को बातचीत के जरिए सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, साथ ही इस खबर में ये भी कहा गया है कि ऊंचाई पर चीनी सैनिक मौजूद थे।

लद्दाख में तनाव बढ़ा: चीन को जवाब देने के लिए मिराज और सुखोई तैनात, टैंक भी भेजे



यह भी पढ़ें…चीन के साथ विवाद पर राजनाथ सिंह का बड़ा बयान, सैनिकों को लेकर कही ये बात

भारत और चीन के बीच वार्ता का दौर जारी

भारत और चीन के बीच लद्दाख के पास लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव के बीच दोनों देशों में डिविजनल कमांडर स्तर की बातचीत हुई है। इस बातचीत में मेजर जनरल रैंक के अधिकारी शामिल रहे। इसमें तनाव खत्म करने के संबंध में कोई नतीजा नहीं निकला। अब सेना के स्तर पर दोनों देशों के अधिकारी 6 जून को फिर से बातचीत करेंगे। दोनों देशों के बीच इस स्तर की ये तीसरी बैठक हुई है।

इससे पहले ब्रिगेडियर और कर्नल रैंक के अधिकारियों की कई मौकों पर बातचीत हुई है। LAC पर तनाव कम करने के लिए सेना के साथ-साथ राजनयिक स्तर पर बातचीत हो रही है। भारत और चीन के बीच लद्दाख के पास बॉर्डर पर तनाव पिछले एक महीने से चल रहा है। दोनों देशों के बीच इसे बातचीत से सुलझाने की कोशिश हो रही है, लेकिन अभी तक हल नहीं निकला है।

लद्दाख के पास मई से तनातनी

लद्दाख के पास मई की शुरुआत से ही चीन और भारत के बीच हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। पहले यहां भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई। उसके बीच चीन ने सड़क निर्माण शुरू किया और फिर करीब 5 हजार सैनिक इकट्ठा कर लिए। इसके अलावा एयरबेस पर भी अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है।

इसके जवाब में भारत ने भी सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है, तो साथ ही कुछ लड़ाकू विमान भी तैनात किए हैं। भारत ने सड़क निर्माण को भी नहीं रोका है और काम लगातार जारी है। बीते दिनों खबर थी कि चीनी सेना के लड़ाकू विमान भारतीय बॉर्डर के पास लगातार उड़ान भर रहे हैं और चीन विमानों की संख्या बढ़ा रहा है। चीन की हर चाल पर भारतीय सेना और एजेंसियां पैनी नजर रखे हुए हैं।

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने भी माना है कि सीमा पर हालात तनावपूर्ण हैं। पोम्पियो ने कहा कि चीनी सेना भारत के सीमा की ओर बढ़ गई है। माइक पोम्पियो ने कहा है कि भारत-चीन की स्थिति को लेकर बात की।

यह भी पढ़ें…भारत के खिलाफ चीन की बड़ी साजिश, हमले का बनाया ये खतरनाक प्लान

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!