TRENDING TAGS :
सोमवार से राहुल तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर, ये रहा मिनट टू मिनट कार्यक्रम
अहमदाबाद : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार से अपना गुजरात चुनावी दौरा आरंभ करेंगे। प्रदेश कांग्रेस ने राहुल की इस तीन दिवसीय यात्रा के लिए जोरदार तैयारियां की हैं।
ये भी देखें:इस दिवाली फीकी रहेगी सोने की चमक, नहीं दिखेगी कोई धमक
ये है राहुल का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
11:00 बजे: द्वारकाधीश मंदिर, जिला - द्वारका की यात्रा
12:30 बजे: भाटिया गांव में कामगारों और समर्थकों के साथ कॉर्नर बैठक
जिला - द्वारका
13:45 बजे: गांव चौपाल, हंजादर गांव, जिला - द्वारका में
14:30 बजे: वाड्रा ग्राम में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सहभागिता,
जिला - द्वारका
15:15 बजे: मिलन चौराहा, गांव खम्भलाया में किसानों के साथ कॉर्नर मीटिंग,
जिला - द्वारका
17:30 बजे: वसई गांव, जिला- जामनगर में मछुआरों के साथ बैठक
19:00 बजे: चांडी बाजार, जिला- जामनगर में व्यापारियों के साथ बैठक