×

गुजरात चुनाव : राहुल गांधी का ये प्लान लेगा बीजेपी की कड़ी परीक्षा

Rishi
Published on: 6 Nov 2017 9:16 PM IST
गुजरात चुनाव : राहुल गांधी का ये प्लान लेगा बीजेपी की कड़ी परीक्षा
X

अहमदाबाद : इस बार के गुजरात विधानसभा चुनाव कांग्रेस के लिए खास होने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी टिकट देने में नया प्रयोग करने वाले हैं। हमने पहले ही आपको बताया था कि कांग्रेस अपने सिटिंग विधायकों के टिकट नहीं काटने वाली है। इसके साथ ही आज हम आपको बताते हैं पार्टी का नया प्लान।

सूत्र बताते हैं कि सिटिंग सीटों के बाद बची सीटों में कांग्रेस युवा चेहरों को उतारने का मन बना चुकी है। राहुल अपने नए साथीयों हार्दिक, अल्पेश और जिग्नेश के कहे मुताबिक अधिक से अधिक युवा चेहरों को टिकट देने जा रहे हैं। राहुल गांधी की अगुवाई में नौजवानों को टिकट देकर पार्टी प्रदेश में यूथ लहर बनाना चाहती है।

ये भी देखें:आधार कार्ड को स्विस बैंक के खातों से कब जोड़ा जाएगा…पूछ रहे हैं हार्दिक

सूत्रों का कहना है कि प्रत्याशी चयन में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि सौराष्ट्र और कच्छ में साफ छवि के उम्मीदवार वोटर्स के सामने हों। क्योंकि ये इलाके कांग्रेस के गढ़ माने जाते हैं। यदि यहां बढ़त मिली तो पार्टी का सत्ता में आने का सपना पूरा हो सकता है।

युवाओं को टिकट देते समय सोशल इंजीनियरिंग के फार्मूले का विशेष ध्यान रखने के निर्देश आलाकमान ने राज्य संगठन को दे दिए हैं। समाज के उन वर्गों को जो कांग्रेस के हार्डकोर वोटर माने जाते हैं। उनको जोड़ने के लिए पार्टी युवा जोश और अनुभव का जोड़ लेकर आई है। इसके तहत युवाओं की बूथ स्तर पर टोली बनाई जा रही है। जिसे एक अनुभवी नेता अपनी देखरेख में प्रचार का काम देगा। हिमाचल में जहां पार्टी मोदी सरकार को घेरते हुए चुनाव प्रचार कर रही है। वहीं यहां प्रदेश और केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरने की नीतियों पर काम होगा।

इसके अलावा पार्टी ने बीजेपी के बड़े नेताओं को घेरने के लिए स्थानीय जनाधार वाले नेताओं की तलाश आरंभ कर दी है। इसमें युवा और बड़े नेता में से किसी को भी टिकट दिया जा सकता है। इन सीटों पर उम्मीदवार तब उतारे जाएंगे जब बीजेपी अपने टिकट फाइनल कर चुकी होगी।

पार्टी के बड़े नेता गुजरात चुनाव को आने वाले लोकसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट मान रहे हैं। राहुल का युवा मंत्र यदि कारगर साबित होता है, तो देश भर में इसे अपनाया जाएगा।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story