×

गुजरात चुनाव : हम करते हैं PM पद का सम्मान, मोदी करते थे अपमान

Rishi
Published on: 12 Nov 2017 2:55 PM IST
गुजरात चुनाव : हम करते हैं PM पद का सम्मान, मोदी करते थे अपमान
X

गांधीनगर : अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मिल रहे समर्थन से काफी खुश नजर आ रहे हैं। शनिवार को जहां उन्होंने साबरकांठा में कहा कि जीएसटी भारत की रीढ़ की हड्डी तोड़ने के लिए लाया गया है। वहीं रविवार को उन्होंने कहा वो प्रधानमंत्री पद का पूरा सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि हमने कभी भी इस पद का निरादर नहीं किया है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि 'हम जो भी कहते हैं वो नरेंद्र मोदी और भाजपा को कहते हैं और उनकी गलतियों को चिन्हित करते हैं। लेकिन भाजपा ऐसा नहीं करती है। उन्होंने कहा कि जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो हमेशा ही प्रधानमंत्री के बारे में अपशब्द कहा करते थे।'

ये भी देखें: गुजरात चुनाव : पाटीदारों के गांव में राहुल का जोरदार स्वागत, बीजेपी के लिए बजी घंटी

राहुल ने कहा प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बनाए रखना ही हमारे विचार और हम दोनों को अलग करता है। उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की मोदी जी हमारे बारे में क्या कहते हैं लेकिन हम एक लाइन के आगे मोदी जी और प्रधानमंत्री के बारे में कुछ नहीं कहेंगे।

ये भी देखें: गुजरात चुनाव : राहुल गांधी का ये प्लान लेगा बीजेपी की कड़ी परीक्षा

सोशल मीडिया वॉलिंयटर्स से मुलाकात के बाद राहुल ने कहा ये सच है कि गुजरात में विकास पागल हो गया है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहले भी गुजरात आते रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनावों में भी उन्होंने यहां जनसभा और रैलियां की। लेकिन उन्हें कभी इतना फील गुड नहीं हुआ जितना इस चुनाव में हो रहा है।

राहुल जहां भी जा रहे हैं वहां जन सैलाब उनका स्वागत कर रहा है। इससे गदगद राहुल बीजेपी पर तीखे हमले कर वाह वाही बटोर रहे हैं। इस दौरे में जो खास बात निकल कर सामने आ रही है। वो ये है कि बीजेपी का परंपरागत पाटीदार वोटर राहुल के काफी नजदीक नजर आ रहा है। ऐसे में यदि ये नजदीकियां मतदान तक बनी रहती हैं, तो कांग्रेस का सपना पूरा भी हो सकता है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story