×

गुजरात चुनाव : पाटीदारों के गांव में राहुल का जोरदार स्वागत, बीजेपी के लिए बजी घंटी

Rishi
Published on: 11 Nov 2017 7:50 PM IST
गुजरात चुनाव : पाटीदारों के गांव में राहुल का जोरदार स्वागत, बीजेपी के लिए बजी घंटी
X

गांधीनगर : गुजरात विधानसभा के लिए चल रहे चुनाव प्रचार की गहमागहमी के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को गांधीनगर स्थित अक्षरधाम मंदिर से प्रदेश का अपना चौथा दौरा शुरू किया। मंदिर दर्शन के बाद राहुल ने उस इलाके के पाटीदार बहुल गांवों का दौरा किया, जहां लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पाटीदारों के वर्चस्व वाले गांव माजरा में राहुल गांधी के आगमन पर लोगों ने 'जय सरदार' के नारे लगाए। इस मौके पर राहुल ने 'पाटीदार' टोपी पहन रखी थी।

ये भी देखें: गुजरात चुनाव : ये दो देवियां तय करेंगी कइयों की जीत-हार !

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी यानी एआईसीसी के उपाध्यक्ष यहां शनिवार की सुबह पहुंचे। अपने इस तीन दिवसीय गुजरात दौरे के कार्यक्रमों के दौरान उन्होंने चिलोदा के साथ-साथ अन्य जगहों का दौरा किया। साबरकांठा जिला जाते हुए रास्ते में वह एक ढाबे पर रुककर गुजरात के परंपरागत व्यंजन फाफड़ा, ढोकला और गोटा के जायके का लुत्फ उठाया।

राहुल गांधी को देखने के लिए वहां भारी तादाद में लोग उमड़ पड़े। चिलोदा में अपने नुक्कड़सभा में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने चुनावों में महिलाओं की भूमिका पर खासतौर से चर्चा की।

इससे पहले अहमदाबाद पहुंचने पर वहां हवाईअड्डे पर मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने से नाखुश हैं, क्योंकि उन पर दोतरफा मार पड़ी है। ग्रामीणों के बीच अपने संक्षिप्त संबोधन में भी उन्होंने जीएसटी को 'गब्बर सिंह टैक्स' कहा, जिस पर खूब तालियां बजीं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story