×

Rahul Gandhi: राहुल गांधी के मानहानि मामले में हुई सुनवाई, 10 जनवरी को होगी अगली जिरह

Rahul Gandhi: राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में आज सुनवाई हुई। इस दौरान, बीजेपी नेता विजय मिश्रा की ओर से दायर मुकदमे में राहुल गांधी के अधिवक्ता ने जिरह की। मामला करीब छह साल पहले का है, जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने तत्कालीन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर आपत्तिजनक बयान दिया था।

Network
Newstrack Network
Published on: 2 Jan 2025 8:41 PM IST (Updated on: 2 Jan 2025 8:45 PM IST)
rahul gandhi kundali
X

rahul gandhi kundali 

Rahul Gandhi: नेता राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मानहानि मामले में आज सुनवाई हुई। इस मामले में बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। यह मामला करीब छह साल पहले का है, जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने तत्कालीन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर आपत्तिजनक बयान दिया था। राहुल के इस बयान से आहत होकर विजय मिश्रा ने कोर्ट में मानहानि की याचिका दायर की थी।

कांग्रेस नेता, राहुल गांधी के खिलाफ इस मामले की सुनवाई दीवानी स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही है, जहां आज राहुल गांधी के अधिवक्ता ने मुकदमे में जिरह की। इस सुनवाई के दौरान राहुल गांधी की ओर से बयान पेश किया गया, जिसमें उन्होंने खुद को निर्दोष बताया और दावा किया कि उनके खिलाफ यह मामला राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। राहुल गांधी फिलहाल जमानत पर हैं और 10 जनवरी को इस मामले में शेष जिरह होगी।

जुलाई में दर्ज कराया था बयान

राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने बंगलुरु में एक चुनावी रैली के दौरान अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद, विजय मिश्रा ने 4 अगस्त 2018 को उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। राहुल गांधी ने 26 जुलाई 2023 को कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक रूप से प्रेरित साजिश चल रही है।

विशेष मजिस्ट्रेट ने राहुल गांधी को 25-25 के दो मुचलके पर जमानत दी थी और कोर्ट ने राहुल को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था। इसके बाद कोर्ट ने विजय मिश्रा को साक्ष्य पेश करने के निर्देश दिए थे। हालांकि, 16 दिसंबर 2024 को इस मामले में सुनवाई टल गई थी क्योंकि विशेष न्यायाधीश अवकाश पर थे। अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को होगी, जिसमें शेष जिरह की जाएगी।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story