×

राहुल गाँधी का हेलीकॉप्टर झारखण्ड में फंसा, पीएम मोदी के सभा के कारण नहीं मिल रहा क्लीयरेंस

Rahul Gandhi: झारखंड के गोड्डा में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी अपने हेलीकॉप्टर के साथ फंसे हुए हैं।

Network
Report Network
Published on: 15 Nov 2024 2:39 PM IST (Updated on: 15 Nov 2024 2:53 PM IST)
Rahul Gandhi
X

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का हेलिकॉप्टर झारखंड के गोड्डा में फंस गया है। एटीसी से क्लीयरेंस न मिलने के कारण राहुल का हेलिकॉप्टर आधे घंटे से गोड्डा में ही खड़ा है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि PM मोदी की सभा के कारण राहुल के हेलिकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया गया है। आपको बता दें कि आज कांग्रेस नेता राहुल गाँधी झारखण्ड पहुंचे हुए हैं। जहाँ महगामा में उनका एक कार्यक्रम था। चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने के बाद वो बेरमो के लिए रवाना हुए लेकिन इसी बीच महगामा में राहुल गांधी के हेलकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं दिया गया। जिसकी वजह से उनका हेलीकॉप्टर रोका गया है।

पीएम मोदी का जमुई में था कार्यक्रम

राहुल गाँधी के हेलीकप्टर को रोकने की वजह पीएम मोदी का कार्यक्रम बताया जा रहा है। आज जमुई में पीएम मोदी का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के बाद वह देवघर होते हुए जाएंगे। इसी कारण से राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को क्लीयरेंस नहीं मिल रहा है। जबकि महगामा के बाद राहुल गांधी का बेरमो में भी एक कार्यक्रम होना है। हालांकि, जितनी देर राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर रुका हुआ है उतनी देर में लोग उनके साथ तस्वीरें खींचवा रहे हैं।

राहुल गाँधी ने बीजेपी पर साधा निशाना

आज राहुल गाँधी ने गोड्डा मेम अपनी रैली के दौरान बीजेपी पर जमकर निशान साधा। अपने भाषण में उन्होंने यह भी कहा कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो जातिगत जनगणना करके दिखाएगी। राहुल गांधी ने कहा, हम मोदी जी से डरते नहीं हैउन्होंने कहा, मोदी जी वो करते हैं जो अरब पति कहते हैं. कांग्रेस नेता ने कहा, बीजेपी ने 16 लाख करोड़ रुपये गरीबों के छीन कर मोदी जी ने अमीरों का माफ किया है।

आपको बता दें कि इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चुनाव आयोग, बीजेपी और केंद्र सरकार पर पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान को बाधित करने का आरोप लगाया है। पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आरोप लगाते हुए कहा था की जेएमएम नेताओं के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने से रोकने की कोशिश की जा रही है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story