TRENDING TAGS :
Rahul Gandhi in Jammu- Kashmir: 'आज जम्मू-कश्मीर को दूसरे राज्य के लोग चलाते हैं'- राहुल गाँधी
Rahul Gandhi in Jammu- Kashmir: आज जम्मू- कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। राहुल गाँधी भी आज जम्मू- कश्मीर गए हुए हैं।
Rahul Gandhi in Jammu- Kashmir: जम्मू- कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का मतदान जारी है। आज जम्मू- कश्मीर के छह जिलों में 26 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गाँधी जम्मू- कश्मीर गए हुए हैं। जहाँ उन्होने लोगों को सम्बोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशान साधा। उन्होंने कहा कि आपसे आपका हक़ छीना गया है। हमारी सरकार आने पर आपको आपका हक़ दिया जायेगा।
जम्मू- कश्मीर को राज्य का दर्जा मिले- राहुल
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "जम्मू-कश्मीर को वहां के लोग नहीं चलाते हैं, आज जम्मू-कश्मीर को दूसरे राज्य के लोग चलाते हैं। हमने सोचा था कि चुनाव से पहले आपको राज्य का दर्जा वापस मिल जाएगा और यही सही तरीका होता। लेकिन पहले चुनाव करा दिए। हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा आपको वापस मिले।"
अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें- राहुल गाँधी
आज दूसरे चरण का मतदान शुरू होने से पहले राहुल गाँधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लोगों से वोट डालने की अपील की। उन्होंने एक्स पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के मेरे भाइयों और बहनों, आज दूसरे चरण का मतदान है, बड़ी संख्या में निकल कर अपने हक़, खुशहाली और बरकत के लिए वोट करें - INDIA को वोट करें। आपसे आपका statehood छीन कर भाजपा सरकार ने आपका अपमान और आपके संवैधानिक अधिकारों से खिलवाड़ किया है। INDIA को दिया आपका एक-एक वोट भाजपा के बनाए अन्याय के इस चक्रव्यूह को तोड़ कर जम्मू-कश्मीर को खुशहाली की राह पर लाएगा।”
जम्मू- कश्मीर में चल रही वोटिंग
आज जम्मू- कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान जारी है। लोग अपने घरों से निकलकर भारी संख्या में वोट डालने आ रहे हैं। आज सुबह नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला अपने बेटे के साथ मतदान करने आये हुए थे। दोपहर एक बजे तक की बात करें तो यहाँ 36.93 फ़ीसदी वोटिंग हुई है। यह मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।