×

योगी के मंत्री ने किया राहुल गांधी का नामकरण.. 'ट्रेजडी टूरिस्ट'

Rishi
Published on: 28 May 2017 5:14 PM IST
योगी के मंत्री ने किया राहुल गांधी का नामकरण.. ट्रेजडी टूरिस्ट
X

मथुरा : उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने प्रशासन से अनुमति न दिए जाने के बावजूद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सहारनपुर दौरे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राहुल गांधी 'ट्रेजडी टूरिस्ट' हैं।

ये भी देखें : सहारनपुर में रोके गए राहुल गाँधी, ट्विटर पर निकाली भड़ास

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जहां ट्रेजडी होती है, वहां जरूर जाते हैं। श्रीकांत ने यह भी कहा कि राहुल गांधी एंड कंपनी फ्रस्टेशन में है, इसीलिए वे ऐसा कर रहे हैं।

मथुरा प्रवास पर आए मंत्री श्रीकांत शर्मा ने एसएसपी विनोद कुमार मिश्र से शहर में हर हाल में कानून-व्यवस्था को सुधारने की बात कही। शर्मा ने एसएसपी से जिले के थानों में ईमानदार अधिकारियों को कमान सौंपने के लिए कहा और रात में पुलिस की गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।

शर्मा ने शहर के व्यापारिक और व्यावसायिक गतिविधियों वाले बाजारों में विशेष तौर पर सुरक्षा को बढ़ाने को कहा ताकि भविष्य में कोई घटना न हो।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story