×

BSP MP दानिश अली से मिले राहुल गांधी, गले लगाया, बोले- 'नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान'

Ramesh Bidhuri Controversy: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनसे मिलने कांग्रेस नेता राहुल गांधी उनके निवास पहुंचे।

aman
Report aman
Published on: 22 Sept 2023 8:10 PM IST (Updated on: 22 Sept 2023 8:26 PM IST)
Rahul Gandhi Meets Danish Ali
X

दानिश अली से गले मिलते हुए राहुल गांधी (Social Media) 

Rahul Gandhi Meets Danish Ali: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार (21 सितंबर) को बहुजन समाज पार्टी सांसद दानिश अली (BSP MP Danish Ali) से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने दानिश अली को गले लगाया। कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इस भेंट की तस्वीरें शेयर की।

वायनाड सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi News) ने एक्स पर लिखा, 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान'। कांग्रेस ने दोनों नेताओं की मुलाकात पर एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'राहुल गांधी बसपा सांसद दानिश अली से मिलने उनके निवास पर पहुंचे।'

दानिश अली- 'वो मेरा मनोबल ऊंचा रखने आए'

राहुल गांधी ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान'। कांग्रेस नेता से मुलाकात के बाद बहुजन समाज पार्टी सांसद दानिश अली ने कहा, 'वह मेरा मनोबल ऊंचा रखने और अपना समर्थन देने के लिए यहां आए। उन्होंने आगे कहा, मैं अकेला नहीं हूं। जो भी लोग लोकतंत्र के साथ खड़े हैं, वे मेरे साथ खड़े हैं।' राहुल गांधी के साथ कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल (Congress MP KC Venugopal) भी मौजूद थे।

कांग्रेस का बीजेपी पर अटैक

इस बीच कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से राहुल और दानिश अली की मुलाकात पर एक पोस्ट लिखा। पोस्ट में लिखा, 'राहुल गांधी बसपा सांसद दानिश अली से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। कल भरी संसद में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली का अपमान किया था। उन्हें बेहद अमर्यादित और असंसदीय अपशब्द कहे थे। बीजेपी के दो पूर्व मंत्री भद्दे ढंग से हंसते रहे।'

ये हरकत सदन की गरिमा पर कलंक

कांग्रेस आगे लिखती है, 'रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) की यह शर्मनाक और ओछी हरकत सदन की गरिमा पर कलंक है। कांग्रेस देश भर के साथ लोकतंत्र के मंदिर में नफरत और घृणा की ऐसी मानसिकता के सख्त खिलाफ है।'

बीजेपी ने बिधूड़ी को जारी किया कारण बताओ नोटिस

वहीं, बीजेपी के सीनियर लीडर और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर माफी भी मांगी है। बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस (Show cause notice) जारी किया है। कहा जा रहा है भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने बिधूड़ी की टिप्पणियों को बेहद गंभीरता से लिया है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story