TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Rahul Gandhi New Look: ब्रिटेन पहुंचे राहुल गांधी का लुक बना चर्चा का विषय, कोट-टाई में दिखा अलग अवतार

Rahul Gandhi in Cambridge: लंदन पहंचे राहुल गांधी का नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दाढ़ी बाल कटवाने के साथ ही कोट-पैंट और टाई लगाए ह8ुए फोटो सोशल मीडिया पर खूब चल रही है।

Krishna Chaudhary
Published on: 1 March 2023 12:03 PM IST
Rahul Gandhi New look
X

Rahul Gandhi (Photo: Social)

Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद राहुल गांधी मंगलवार को सात दिवसीय दौरे पर ब्रिटेन पहुंचे। कांग्रेस नेता प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी कैम्ब्रिज के बिजनेस स्कूल में स्पीच देंगे। लंदन पहंचे राहुल गांधी का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोट-टाई और सेट की हुई दाढ़ी में नजर आ रहे राहुल का ये अवतार चर्चा का विषय बना हुआ है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान और उसके बाद राहुल हमेशा अस्त-व्यस्त बढ़ी हुई दाढ़ी और पेंट - टीशर्ट में नजर आया करते थे।

ब्रिटेन पहुंचे राहुल के एक फैन ने उनके साथ एक सेल्फी क्लिक कर सोशल मीडिया पर डाली, जो वायरल हो गई। इस तस्वीर में राहुल सेट की हुई दाढ़ी, कोट और टाई में नजर आ रहे हैं। 7 सितंबर 2022 को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा के करीब 6 महीने बाद राहुल का लुक बदला हुआ नजर आ रहा है।

कैम्ब्रिज में स्पीच देंगे राहुल

कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के बिजनेस स्कूल के छात्र रह चुके राहुल यहां छात्रों को 'लर्निंग टू लिसन इन द 21वीं सेंचुरी' विषय पर संबोधित करेंगे। इस दौरान वे अतरराष्ट्रीय मुद्दों, इंडिया चाइन रिलेशन, डेटा और डेमोक्रेसी जैसे विषय पर अपने विचार रखेंगे। पिछले दिनों एक ट्वीट में उन्होंने इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि वे कैम्ब्रिज में अपनी स्पीच को लेकर काफी उत्सुक हैं। कांग्रेस सांसद वहां रह रहे प्रवासी भारतीयों को भी संबोधित करेंगे।

भारत जोड़ो यात्रा में 146 दिन चले राहुल

राहुल गांधी ने 7 सितंबर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत की। कुल 146 दिन के सफर में उन्होंने 14 राज्यों से गुजरते हुए 3570 किमी की यात्रा की। 30 जनवरी 2023 को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में यात्रा की समाप्ति हुई। कांग्रेस सांसद इस दौरान रोज करीब 25 किमी पैदल चले। दक्षिण, पश्चिम और उत्तर भारत के जिन राज्यों से वो गुजरे, उनमें तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर शामिल हैं।

उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ने के बावजूद वे सिर्फ टीशर्ट और पेंट में नजर आए। यात्रा की शुरूआत के दौरान क्लीन सेव में नजर आने वाले राहुल गांधी की दाढ़ी अस्त-व्यस्त तरीके से काफी बढ़ गई था। उनका एक अलग ही लुक नजर आ रहा था, जिसमें वो काफी गंभीर दिखाई दे रहे थे। यात्रा के समाप्त होने के काफी दिनों बाद भी राहुल संसद समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर इसी लुक में नजर आए।



\
Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Hi! I am Snigdha Singh from Kanpur. I Started career with Jagran Prakashan and then joined Hindustan and Rajasthan Patrika Group. During my career in journalism, worked in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi.

Next Story