TRENDING TAGS :
Rahul Gandhi On PM Modi: राहुल गांधी का 'मेक इन इंडिया' पर पीएम मोदी को गुरु मंत्र, बोले- इन क्षेत्रों में फोकस की जरूरत
Rahul Gandhi On PM Modi: राहुल गांधी बोले मोदी जी, आपने अपने भाषण में 'मेक इन इंडिया' का जिक्र तक नहीं किया। इसके साथ ही उन्होंने कि सरकार किन क्षेत्रों पर काम करने की जरूरत है।
Rahul Gandhi On PM Modi: लोकसभा के नेता विपक्ष और अमेठी से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बजट सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए भाषण पर सवाल उठाया है। साथ ही 'मेक इन इंडिया' को लेकर उनपर निशाना साधा है और कहा कि सबसे अच्छी पहल रही विफर। पीएम मोदी को स्वीकारना चाहिए भारत का जीडीपी 60 सालों में सबसे कम रही।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पोस्ट में लिखा, मोदी जी, आपने अपने भाषण में 'मेक इन इंडिया' का ज़िक्र तक नहीं किया! प्रधानमंत्री को यह स्वीकार करना चाहिए कि 'मेक इन इंडिया' एक अच्छी पहल होने के बावजूद विफल है। 2014 में विनिर्माण जीडीपी के 15.3% से गिरकर 12.6% पर आ गया है। जो पिछले 60 वर्षों में सबसे कम है।
युवाओं को नौकरियों की सख्त जरूरत
राहुल गांधी आगे लिखते हैं, भारत के युवाओं को नौकरियों की सख्त जरूरत है। हाल के समय में कोई भी सरकार चाहे यूपीए हो या एनडीए, इस राष्ट्रीय चुनौती का बड़े पैमाने पर सामना नहीं कर पाई है। हमें एक ऐसे विज़न की ज़रूरत है जो हमारे विनिर्माण क्षेत्र को पीछे धकेल रहा है, और इसे भविष्य की वैश्विक अर्थव्यवस्था में प्रतिस्पर्धी बनने के लिए तैयार करे।
राहुल गांधी का एक्स पर पोस्ट
इन क्षेत्रों में ध्यान देने की जरूरत
नेता विपक्ष ने लिखा, भारत में उत्पादन के लिए इस विजन में इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी, ऑप्टिक्स और एआई जैसी उभरती हुई तकनीकों पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। हमारे विनिर्माण क्षेत्र को पुनर्जीवित करने, अत्याधुनिक विनिर्माण क्षमता विकसित करने और हमें जिन नौकरियों की जरूरत है, उन्हें सृजित करने का यही एकमात्र तरीका है।
चीन हमसे 10 साल आगे
सांसद गांधी ने कहा कि चीन हमसे 10 साल आगे है और उसके पास एक मजबूत औद्योगिक प्रणाली है। यही बात उसे हमें चुनौती देने का आत्मविश्वास देती है। उनके साथ प्रभावी ढंग से प्रतिस्पर्धा करने का एकमात्र तरीका अपनी उत्पादन प्रणाली का निर्माण करना है और इसके लिए हमें दूरदर्शिता और रणनीति की आवश्यकता है।