TRENDING TAGS :
राहुल गांधी के 'पीडी' ने याद दिला दी केसरी और कुत्ते की प्रेम कहानी
नई दिल्ली: ट्विटर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने कुत्ते का वीडियो शेयर क्या किया, ठण्ड की शुरुआत में ही सियासी पारा गर्म हो गया। नोटबंदी और जीएसटी के बीच कुत्ते की इंट्री पर सियासत शुरू हुई तो सोशल मीडिया पर कुत्ते के नाम पीडी पर पोस्ट की बाढ़ सी आ गयी।
राहुल गांधी के कुत्ते ने एक बार फिर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सीताराम केसरी और उनके पालतू कुत्ते के प्यार की कहानी को ताजा कर दिया है।
जैसे आज राहुल का पीडी सियासी गलियों में चर्चा का विषय बना हुआ है वैसे ही 90 के दशक के आखिरी वर्षों में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सीताराम केसरी का कुत्ता खबरों में छाया रहता था।
दोनों का प्रेम ऐसा था कि सीताराम केसरी के निधन के एक दिन बाद ही उनके कुत्ते ने दम तोड़ दिया था। यही नहीं उस समय उनके कुत्ते की वफादारी के किस्से अखबारों की सुर्खियां में रहते थे।
केसरी के कुत्ते के ठाठ ऐसे थे कि भले ही वो कार से बाहर निकल कर अपना काम निपटा रहे हो लेकिन उनका कुत्ता कार में बैठा रहता था और एसी चलती रहती थी।
सीताराम केसरी 7 पुराना किला रोड पर अकेले अपने कुत्ते के साथ ही रहते थे। उनकी पत्नी का देहांत पहले ही हो चुका था। बच्चे पटना में रहते थे और कांग्रेसियों ने उनका साथ छोड़ दिया था।
26 अक्टूबर 2000 को छपी एक खबर के मुताबिक, सीताराम केसरी 11 अक्टूबर 2000 को फिसलकर गिरने के कारण कूल्हे की हड्डी टूटने की वजह से अस्पताल पहुंचे तो उनके कुत्ते ने भी उनके बिना खाना-पीना छोड़ दिया। केसरी के निधन के बाद जब उनका शव उनके आवास पर लाया गया तो उनके कुत्ते ने भी दम तोड़ दिया।