TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bharat Jodo Yatra: 'BJP-RSS मेरे गुरू की तरह, उन्होंने मुझे बहुत सिखाया', बोले राहुल गांधी

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी और आरएसएस पर तंज कसा। उन्होंने कहा, 'ये मेरे गुरु की तरह हैं। इन्होंने राजनीति में मुझे अच्छी ट्रेनिंग दी।'

aman
Written By aman
Published on: 31 Dec 2022 1:34 PM IST (Updated on: 31 Dec 2022 1:39 PM IST)
Bharat Jodo Yatra
X

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Social Media)

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार (31 दिसंबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल बोले, 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) अब तक कामयाब रही। इस यात्रा को उम्मीद से अधिक उपलब्धि मिली। उन्होंने आगे कहा, कि शुरुआत में लगा था कि ये महज एक यात्रा है। लेकिन, बाद में महसूस हुआ कि यह एक 'जीवित चीज' है। इसमें एहसास है।'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) नेताओं को अपना 'गुरु' बताया। उन्होंने आगे कहा, 'मुझ पर हमला करने वाले RSS-BJP के मित्रों का धन्यवाद। उन्होंने कहा, मैं चाहता हूं कि वो मुझ पर और हमला करें। मैं उन्हें गुरु मानता हूं। उन्होंने मुझे सिखाया है कि राजनीति में क्या नहीं करना चाहिए।'

सरकार कई मुद्दों पर नाकाम

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, सरकार कई मुद्दे पर नाकाम रही। बेरोजगारी (Unemployment), महंगाई सहित कई मुद्दे हैं। उन्होंने कहा, भारत जोड़ो यात्रा के जरिए मेरा मकसद देश को विकल्प देना है। हम देश को जीने का नया तरीका देना चाहते हैं। खुद के खिलाफ अभियान पर राहुल गांधी ने कहा, कि सच्चाई को कोई अभियान या पैसा नहीं छिपा सकता। इस दौरान उनके निशाने पर बीजेपी-आरएसएस रही।

अपनी सुरक्षा पर केंद्र को घेरा

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपनी सुरक्षा (Rahul Gandhi Security Breach) को लेकर कहा कि, 'केंद्र सरकार चाहती है, कि मैं भारत जोड़ो यात्रा बुलेट प्रूफ गाड़ी में करूं। जो मुझे मंजूर नहीं। उन्होंने ये भी कहा कि, उनके नेता रोड शो करते हैं, तो कोई चिट्ठी नहीं लिखी जाती। ये (केंद्र सरकार) मामला बना रही है कि राहुल गांधी नियम तोड़ता है।'

'जब ठंड लगेगी स्वेटर पहन लूंगा'

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी टी शर्ट से जुड़े एक सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, 'क्या स्वेटर पहन लूं। मैं सर्दी से नहीं डरता। मुझे ठंड नहीं लग रही। जब ठंड लगेगी तब स्वेटर पहनना शुरू कर दूंगा। 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राहुल बोले, अगर विपक्ष एकजुट हुआ तो बीजेपी के लिए जीतना मुश्किल हो जाएगा। लेकिन, विपक्ष के पास विजन होना चाहिए। बीजेपी के खिलाफ देश में जबरदस्त नाराजगी है।'

राहुल गांधी- 'ये भटकाने वाली बात है'

प्रधानमंत्री से जुड़े एक सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, 'ये भटकाने वाली बात है। इसमें मीडिया को रुचि है। आप प्रधानमंत्री होते तो 5 बड़े कदम क्या उठाते? राहुल गांधी ने पीएम वाली बात काटते हुए शिक्षा, रोजगार, उत्पादन, विदेश नीति को लेकर अपना दृष्टिकोण बताया। कहा, कुछ नहीं हो सकता अगर देश के लोग एक-दूसरे से नफरत करें। मोहब्बत की नींव जरूरी है।'

विपक्षी एकता पर ये बोले राहुल

विपक्षी एकता के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, 'विपक्ष के नेता हमारे साथ खड़े हैं। इसमें कोई शक नहीं। मगर, हर पार्टी की अपनी सियासी मजबूरियां भी होती हैं। भारत जोड़ो यात्रा में किसी का नहीं आना, उन पर निर्भर करता है। लेकिन मेरी इस यात्रा में सबका स्वागत है। उन्होंने कहा, हम अपने साथ जुड़ने से किसी को नहीं रोकेंगे।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story