×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Rahul Gandhi के निशाने पर PM मोदी, बोले- मणिपुर में रेप हो रहा, वो संसद में हंस रहे...'भारत माता की हत्या' पर ये कहा

Rahul Gandhi Press Conference: मणिपुर मुद्दे पर अविश्वास प्रस्ताव गिरने के बाद आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल ने कहा कि, भारतीय सेना दो दिनों में इस पूरी हिंसा को नियंत्रित कर सकती है, मगर पीएम मोदी ने आग बुझाने से मना किया।

Aman Kumar Singh
Published on: 11 Aug 2023 12:10 PM IST (Updated on: 11 Aug 2023 3:58 PM IST)

Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार (11 अगस्त) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, 'कल पीएम मोदी ने संसद में 2 घंटे 13 मिनट तक भाषण दिया, लेकिन अंत में महज दो मिनट मणिपुर की बात की। मणिपुर महीनों से जल रहा है। वहां महिलाओं का रेप हुआ, हत्या हुई और बच्चों को मार दिया गया। प्रधानमंत्री कल सदन में हंस रहे थे। चुटकुले सुना रहे थे। पीएम को ऐसा शोभा नहीं देता। विषय कांग्रेस या मैं नहीं था, बल्कि मणिपुर था।

मणिपुर मुद्दे पर लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) गिरने के बाद शुक्रवार (11 अगस्त) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। राहुल ने मीडिया से कहा, पीएम मोदी ने अपने 2 घंटे 13 मिनट के भाषण में मणिपुर पर कोई समय नहीं दिया। उल्टे प्रधानमंत्री हंसकर मणिपुर का मजाक उड़ा रहे थे। राहुल ने आगे कहा कि, 'मणिपुर का मजाक उड़ाना ठीक नहीं'।'

कुकी-मैतेई पर ये बोले राहुल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'मणिपुर के कुकी इलाकों में जब मैं गया तो मुझसे साफ शब्दों में कहा गया था कि, आपकी सुरक्षा में कोई मैतेई नहीं होना चाहिए। वर्ना, हम उसे मार देंगे। वैसे ही, जब मैं मैतेई क्षेत्र में गया तो मुझसे कहा गया कि आपके साथ कोई कुकी नहीं होना चाहिए। नहीं तो हम हम मैतेई लोगों को मार देंगे।'

'भारत माता की हत्या' वाले बयान पर ये बोले राहुल

एक पत्रकार के सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा, 'मैंने सदन में यूं ही नहीं कह दिया था कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) ने 'भारत माता की हत्या' कर दी। उन्होंने कहा, मणिपुर में हमें मैतई इलाके (Meitei area) में कहा गया कि आपकी सुरक्षा टीम में अगर कोई कुकी आया तो उसकी हत्या कर देंगे। यही बात कुकी इलाके में मैतई के लिए भी कहा गया। 'राज्य की हत्या 'कर दी गई। राज्य को बांट दिया गया। इसीलिए मैंने कहा कि, बीजेपी ने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या कर दी।'

राहुल- 19 साल के अपने करियर में ऐसा कभी नहीं देखा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा, 'मैं 19 साल से सक्रिय राजनीति में हूं। लेकिन, आज जो हम मणिपुर में देख रहे हैं, वो अपने पूरे राजनीतिक जीवन में नहीं देखा। इन्होंने मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया है।'

प्रधानमंत्री हंसी-मजाक के मूड में थे

राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि 'प्रधानमंत्री को ये हंसी-मजाक पब्लिक मीटिंग में बनाना चाहिए था। उन्हें पार्लियामेंट में ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए थी। राहुल ने आगे कहा, 'मुझे प्रधानमंत्री को जवाब देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने मणिपुर में 'भारत माता की हत्या' कर दी। दरअसल, पीएम मोदी हंसी मजाक के मूड में थे।'

राहुल बोले- सेना दो दिनों में सब रोक सकती है

कांग्रेस सांसद ने कहा, 'प्रधानमंत्री मणिपुर जा नहीं सकते, तो कम से कम बोलें तो सही। मेरा विश्वास है कि इंडियन आर्मी इस नाटक को दो दिनों में रोक सकती है। दरअसल, पीएम मोदी मणिपुर को जलाना चाहते हैं। वो आग बुझाना नहीं चाहते। उन्होंने आगे कहा, संसद में जो मैंने कहा वो 'खोखले शब्द' नहीं हैं। पहली बार संसद के रिकॉर्ड से 'भारत माता' शब्द हटाया गया। ये अपमान है। अब आप भारत माता शब्द संसद में नहीं बोल सकते।'
'पीएम कम से कम मणिपुर जा सकते थे'

राहुल गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री कम से कम हिंसाग्रस्त मणिपुर जा सकते थे। वहां समुदायों से बात कर सकते थे। उनसे कह सकते थे कि मैं आपका पीएम हूं, आइए बात शुरू करें। लेकिन, मुझे उनका ऐसा कोई इरादा नहीं दिखता है। कांग्रेस नेता ने कहा, सवाल ये नहीं है कि क्या पीएम मोदी 2024 में फिर प्रधानमंत्री बनेंगे, सवाल मणिपुर का है जहां बच्चे, बूढ़े मारे जा रहे हैं।'

मैंने वाजपेई, देवगौड़ा को भी देखा, मगर...
राहुल गांधी ने एक अन्य मीडियाकर्मी के सवाल के जवाब में कहा कि, 'बीजेपी की राजनीति की वजह से एक राज्य (मणिपुर) बर्बाद हो गया। इसीलिए मैंने कहा कि, मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई है। पीएम ने मणिपुर की महिलाओं का मजाक उड़ाया। प्रधानमंत्री हमारे प्रतिनिधि हैं, वो देश का नेतृत्व करते हैं। उन्हें दो घंटे कांग्रेस का मजाक उड़ाते देखना सही नहीं लगा। मैंने वाजपेई, देवगौड़ा को भी देखा है। वो ऐसा नहीं करते थे। प्रधानमंत्री का भाषण हिंदुस्तान के बारे में नहीं, खुद के बारे में था।'

क्या गृह मंत्री चाहते हैं ये सब चलता रहे?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 'मणिपुर में भारत माता की हत्या कर दी गई और प्रधानमंत्री संसद में अपने लिए नारे लगवा रहे थे। मणिपुर में हजारों हथियार लूटे गए। ये सब वहां के मुख्यमंत्री के नाक के नीचे हुआ। क्या गृह मंत्री चाहते हैं ये सब चलता रहे? भले ही वे हमारे सांसदों को सस्पेंड कर दें, लेकिन हमारा काम नहीं बदलेगा। हमारा मुख्य काम मणिपुर में हिंसा को रोकना है।'

'राज्यसभा, लोकसभा टीवी भी नियंत्रण में है'

कांग्रेस नेता ने कहा, कि 'मुझे पता है कि देश की मीडिया नियंत्रण में है। राज्यसभा, लोकसभा टीवी भी नियंत्रण में है। लेकिन, मैं अपना काम कर रहा हूं। आगे भी करता रहूंगा। जहां भी 'भारत माता' पर हमला होगा, आप मुझे वहां रक्षा करते हुए पाएंगे।'



\
Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story