TRENDING TAGS :
राजकीय सम्मान के साथ हुआ पूर्व सैनिक रामकिशन का अंतिम संस्कार, राहुल गाँधी रहे मौजूद
जंतर-मंतर पर सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन (OROP) के मामले में आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल की आत्महत्या पर सियासत जंग अभी जारी है। पोस्टमार्टम होने के बाद पूर्व सैनिक का शव उसके गांव बामला लाया गया। जहां आज उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस अंतिम यात्रा में राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे।
नई दिल्ली: जंतर-मंतर पर सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन (OROP) के मामले में आत्महत्या करने वाले पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल की आत्महत्या पर सियासत जंग अभी जारी है। पोस्टमार्टम होने के बाद पूर्व सैनिक का शव उसके गांव बामला लाया गया। जहां आज उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस अंतिम यात्रा में राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे।
राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
-कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेता रामकिशन की अंतिम यात्रा में शरीक हुए।
-बुधवार देर रात आरएमएल अस्पताल में पूर्व सैनिक रामकिशन का पोस्टमार्टम किया गया।
-दिल्ली पुलिस उनके पार्थिव शरीर को भिवानी लाई।
-भाजपा और कांग्रेस के कई नेता रामकिशन के परिवारवालों से मिले।
-आपको बता दे कि हरियाणा सरकार ने रामकिशन का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किए जाने का एलान किया था।
-इतना ही नहीं उनके परिवार को दस लाख रुपये की आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी बात कही है ।