×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Budget Session: मोदी के ज्ञान पर राहुल का वार, 'मैं संतुष्ट नहीं, उन्होंने एक भी जवाब नहीं दिया'

Rahul Gandhi Reaction On PM Modi: लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'वो उनको (गौतम अडानी) बचा रहे हैं।

aman
Written By aman
Published on: 8 Feb 2023 6:34 PM IST (Updated on: 8 Feb 2023 7:35 PM IST)
X

Rahul Gandhi Reaction On PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (8 फरवरी) को लोकसभा में कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे। बीच-बीच में विपक्षी दलों का हंगामा भी जारी रहा। अडानी मामले पर विपक्ष लगातार जेपीसी से जांच की मांग करती रही है। वहीं, आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के ठीक बाद अपनी प्रतिक्रिया दी। राहुल ने कहा, 'वो उनको (गौतम अडानी) बचा रहे हैं।'

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने जांच की बात क्यों नहीं की? बेनामी संपत्ति पर बात क्यों नहीं हुई?' अडानी मसले पर उन्होंने दावा किया कि बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। मेरे सवालों का जवाब भी नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, अडानी प्रधानमंत्री मोदी के दोस्त नहीं होते तो जेपीसी जांच हो जाती।' एक दिन पहले राहुल गांधी ने संसद में अपने संबोधन में दावा किया था कि मोदी सरकार के दौर में अडानी समूह के कारोबार में बेतहाशा वृद्धि हुई। बीजेपी को इससे निजी लाभ हुआ है। राहुल ने आगे कहा, ये सिर्फ दोनों की नजदीकियों के कारण ही संभव हुआ है।'

राहुल ने पूछा- पीएम ने जांच की बात क्यों नहीं की?

कांग्रेस सांसद ने पूछा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने जांच की बात क्यों नहीं की? उन्होंने बेनामी संपत्ति पर बात क्यों नहीं हुई?' राहुल गांधी ने दावा किया कि बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। मेरे सवालों का जवाब भी नहीं दिया गया। अडानी अगर प्रधानमंत्री मोदी के दोस्त नहीं होते तो जांच हो जाती।'

अडानी के लिए नियमों में बदलाव किया

दरअसल, राहुल गांधी ने एक दिन पहले संसद में दावा किया था कि अडानी के लिए एयरपोर्ट के नियमों में बदलाव किए गए। नियम था कि अगर कोई एयरपोर्ट के व्यवसाय में नहीं है तो वे इन एयरपोर्ट को नहीं ले सकता है। इस नियम को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्र सरकार ने अडानी के लिए बदला। साथ ही, 'राहुल ने कहा कि अडानी की संपत्ति में 2014 के बाद लगातार वृद्धि हो रही है।'

पीएम मोदी- 'ईको सिस्टम' और समर्थक उछल रहे थे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के लोकसभा में दिए भाषण की तरफ इशारा करते हुए आज कहा, कि 'कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा 'ईको सिस्टम' और समर्थक उछल रहे थे। खुश होकर कहने लगे ये हुई न बात! शायद नींद भी अच्छी आई होगी। शायद आज उठ भी नहीं पाए होंगे। पीएम मोदी ने शायराना अंदाज में कहा, 'ये कह-कहकर हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं।'



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story