TRENDING TAGS :
Rahul Gandhi: अमेरिकी टैरिफ और चीन विवाद पर लोकसभा में गरजे राहुल गांधी, जानें केंद्र सरकार को क्या कहा
Rahul Gandhi: लोकसभा में बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। जानें क्या कहा।
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi: आज लोकसभा में बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। चीन मुद्दे पर सवाल करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि भारत की जमीन पर चीन का कब्ज़ा क्यों है? देश की जमीन हमें वापस मिलनी चाहिए। वहीं चीनी दूतावास सचिव विक्रम मिस्त्री के जाने पर केक काटने पर राहुल गाँधी ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों के शहादत का केक काटने के लिए क्या विक्रम मिस्त्री चीनी दूतावास गए थे।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने चीन को पत्र लिखा- राहुल गाँधी
LAC और अमेरिकी टैरिफ पर बोलते हुए लोकसभा में राहुल गाँधी ने कहा की जैसी स्थिति है वैसी स्थिति बनी रहनी चाहिए। हमने देश की जमीन वापस मिलनी चाहिए। राहुल गाँधी ने आज सदन में कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने चीन को पत्र लिखा है ये बात हमें अपने लोगों से नहीं बल्कि चीनी दूतावास से पता चल रही है। वहीं अब हमारे सहयोगी देश हम पर टैरिफ लगा रहे हैं। यह हमारे देश को पूरी तरह से तबाह कर देगा। उन्होने लोकसभा में सवाल पूछते हुए कहा कि भारत सरकार जमीन के मामले और टैरिफ मामले पर क्या सोच रही है?
कल लोकसभा से पास हुआ वक्फ संशोधन बिल
कल यानी 2 अप्रैल को लोकसभा से वक्फ संशोधन बिल 2024 पास हो गया। इस बिल को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि वो इस बिल को लेकर लोकसभा में कुछ नहीं बोलेंगे। बिल के समर्थन ने कुल 288 सांसदों ने वोट किया था। आज इस बिल को राज्यसभा में पेश किया है। उम्मीद यही जताया जा रही है कि यह बिल राज्यसभा से भी पास हो जाएगा क्योंकि राज्यसभा में एनडीए के पास इसके समर्थक है कि वो बिल को पास करा सकती है। लेकिन बिल के खिलाफ विपक्ष ने भी कमर के हुई है। बिल को लेकर आज विपक्ष जोरदार हंगामे के मूड में है। रात होते होते यह पता चल जायेगा कि बिल पास हुआ या नहीं। अगर बिल पास हो जाता है तो उसे राष्ट्रपति के पास हस्ताक्षर करने के लिए भेज दिया जायेगा।