×

रक्षा मंत्री सीतारमण ने राफेल सौदे पर मेरे सवालों के जवाब नहीं दिए: राहुल गांधी

लोकसभा में राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर राहुल ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि इस डील से जुड़े संवेदनशील सवालों का जवाब रक्षा मंत्री ने नहीं दिया। वह ड्रामा कर रही हैं।

Dharmendra kumar
Published on: 4 Jan 2019 7:14 PM IST
रक्षा मंत्री सीतारमण ने राफेल सौदे पर मेरे सवालों के जवाब नहीं दिए: राहुल गांधी
X

नई दिल्ली: लोकसभा में शुक्रवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल डील पर कांग्रेस के सवालों पर जवाब दिए, लेकिन रक्षा मंत्री के जवाबों से राहुल गांधी संतुष्ट नहीं है। लगातार कांग्रेस पीएम मोदी पर राफेल मुद्दे को लेकर निशाना साध रही है।

यह भी पढ़ें.....राहुल गाँधी के पीएम बनने को लेकर स्मृति ईरानी की चुटकी, देख रहे मुंगेरीलाल के सपने

'ड्रामा कर रही हैं रक्षा मंत्री'

शुक्रवार को लोकसभा में राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर राहुल ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि इस डील से जुड़े संवेदनशील सवालों का जवाब रक्षा मंत्री ने नहीं दिया। वह ड्रामा कर रही हैं। राहुल ने कहा कि जिस राफेल डील को 8 साल तक रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने, एयर फोर्स के अधिकारियों ने नेगोशिएट किया, उसको प्रधानमंत्री ने बाईपास सर्जरी कर एक ही झटके बदल दिया।

यह भी पढ़ें.....तो ऐसे होगा टीबी का खात्मा, घर घर जाकर खोजे जाएंगे टीबी रोगी

राहुल ने पूछे ये सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि क्या रक्षा मंत्री ये बताएंगी कि क्या इस डील की बाइपास सर्जरी का एयरफोर्स के लोगों ने ऑब्जेक्शन किया था? राहुल ने कहा कि इस सवाल का जवाब देने की बजाय निर्मला सीतारमण ने ड्रामा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सदन में नहीं आते हैं और पूर्व रक्षा मंत्री गोवा में बैठे हैं।

राहुल ने कहा, कई सवाल उठाए

राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने कई सवाल उठाए, लेकिन किसी का जवाब नहीं मिला। राहुल ने कहा, "रक्षा मंत्री ने 2 घंटे तक बोला, लेकिन अनिल अंबानी का नाम नहीं लिया, मैंने उनसे पूछा कि क्या जब पीएम ने इस डील की बाइपास सर्जरी की तो एयर फोर्स ने कोई आपत्ति जताई, इस सवाल का जवाब देने के बजाय रक्षा मंत्री ड्रामा करने लगीं।

यह भी पढ़ें.....रद्द हुआ राहुल गांधी का दौरा, अब अगले हफ्ते पहुंच सकते हैं अमेठी

राहुल गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्री ने अपने भाषण में खुद स्वीकार किया कि 36 राफेल एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए एक नया कॉन्ट्रैक्ट तैयार किया गया, जब मैंने पूछा कि रक्षा मंत्रालय से जुड़े लोगों ने क्या इस पर आपत्ति जताई तो वह हां या न में इस सवाल का जवाब देने के बजाय पीछे हट गईं।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story