×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

केरल में कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की हत्या, राहुल गांधी ने कहा- चुप नहीं बैठेंगे

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि 'केरल के कासरगोड में हमारे कांग्रेस परिवार के दो युवा सदस्यों की नृशंस हत्या चौंकाने वाली है। कांग्रेस पार्टी इन दोनों युवकों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है और मैं उनके लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।

Dharmendra kumar
Published on: 18 Feb 2019 2:06 PM IST
केरल में कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की हत्या, राहुल गांधी ने कहा- चुप नहीं बैठेंगे
X

नई दिल्ली: केरल में अज्ञात हमलावरों ने युवा कांग्रेस दो कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी है। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की हत्या राज्य के उत्तरी जिले कासरगोड में रविवार रात की गई। कांग्रेस के दो युवा कार्यकर्ताओं की हत्‍या पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि ये हत्‍या चौंकाने वाली है।

यह भी पढ़ें.....केरल में युवा कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की हत्या, माकपा पर आरोप

बता दें कि केरल के उत्तरी जिले कासरगोड में रविवार रात अज्ञात हमलावरों ने युवा कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना रात लगभग आठ बजे हुई और मृतकों की पहचान कृपेश और सारत लाल के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें.....BJP का साथ छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कीर्ति आजाद, राहुल गांधी ने दिलाई सदस्यता

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि 'केरल के कासरगोड में हमारे कांग्रेस परिवार के दो युवा सदस्यों की नृशंस हत्या चौंकाने वाली है। कांग्रेस पार्टी इन दोनों युवकों के परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है और मैं उनके लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। हम तब तक आराम नहीं करेंगे, जब तक हत्यारों को सजा नहीं मिल जाती।'

यह भी पढ़ें.....भ: अनियंत्रित होकर गंगा नदी में गिरी कार, युवक की मौत



\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story