×

राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, कहा- एक साल में 1 करोड़ नौकरी खत्म

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। राहुल ने देश में नौकरियों में कमी आने को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि साल 2018 में करीब एक करोड़ 10 लाख लोगों ने अपनी नौकरी गंवा दी

Dharmendra kumar
Published on: 5 Jan 2019 7:14 PM IST
राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, कहा- एक साल में 1 करोड़ नौकरी खत्म
X

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। राहुल ने देश में नौकरियों में कमी आने को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि साल 2018 में करीब एक करोड़ 10 लाख लोगों ने अपनी नौकरी गंवा दी। उन्होंने कहा कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा करने वाले प्रधानमंत्री आज भी राग जुमला अलाप रहे हैं।

यह भी पढ़ें.....हाईकोर्ट बार में वकीलों की महापंचायत, सुरक्षा कानून बनाने की हुई मांग

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है ब्रेकिंग! 2018 में 1 करोड़ 10 लाख नौकरियाँ खत्म हो गईं। हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा करने वाले प्रधानमंत्री आज भी 'राग जुमला' अलाप रहे हैं। मोदीजी ने अनिल अंबानी को चोरी करवाने के बजाय अगर देश के लिए काम किया होता तो युवा का भविष्य इतना असुरक्षित नहीं होता।

यह भी पढ़ें.....सबरीमाला मंदिर: बीजेपी का आरोप, केरल में विजयन सरकार ने भड़काई हिंसा

राहुल गांधी राफेल विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उद्योगपति अनिल अंबानी पर लगातार हमले कर रहे हैं। CMIE की रिपोर्ट में दावा किया गया कि देश में रोजगार तेजी से कम होते जा रहे हैं। दिसंबर 2018 में 39 करोड़ 70 लाख रोजगार रिकॉर्ड किए गए, जो दिसंबर 2017 के 40 करोड़ 79 लाख रोजगार के मुकाबले एक करोड़ 9 लाख कम है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story