TRENDING TAGS :
Politics : राहुल गांधी की बढ़ीं मुश्किलें, बीजेपी ने दर्ज कराई तीन शिकायतें, जानिए क्या है पूरा मामला?
Politics : कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती हुईं दिखाई दे रही हैं।
Politics : हरियाणा और जम्मू कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनावों के बीच आरक्षण को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है। इस बीच अमेरिकी यात्रा के दौरान आरक्षण पर की गई टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती हुईं दिखाई दे रही हैं। दरअसल, बीजेपी ने दिल्ली के तीन थानों में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ये शिकायत भारतीय जनता पार्टी की अनुसूचित जाति इकाई के अध्यक्ष मोहन लाल गिहारा, अनुसूचित जनजाति इकाई के सदस्य सीएल मीना और सिख प्रकोष्ठ के सदस्य चरणजीत सिंह लवली ने दर्ज कराई है। उन्होंने दिल्ली के तिलक नगर, पंजाबी बाग और संसद मार्ग पुलिस थानों में शिकायत दर्ज कराई है।
राहुल गांधी के बयान को बताया भड़काऊ
उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) को निशाना बनाया है। अमेरिका में आरक्षण को लेकर उनके द्वारा की गई टिप्पणी भड़काऊ और विभाजनकारी है। इससे देश की आंतरिक सुरक्षा, एकता, अखंडता और संप्रभुता को खतरा पैदा हुआ है।
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान बीते मंगलवार को जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी गए थे। यहां उन्होंने छात्रों से बातचीत की थी, इस दौरान छात्रों ने उनसे आरक्षण को लेकर सवाल पूछे थे। इसके जवाब में राहुल गांधी में कहा था कि आरक्षण खत्म करने का अभी सही समय नहीं है, कांग्रेस इसके बारे में विचार करेगी और सही समय आने पर इसे खत्म करेगी। इसके साथ उन्होंने वित्तीय आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा था कि 100 रुपए में सिर्फ 10 पैसे ही आदिवायियों को मिलते हैं और दलित व ओबीसी को सिर्फ पांच रुपए ही मिलते हैं। सच्चाई यह है उन्हें भागीदारी नहीं मिल रही है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था अब आरक्षण एक मात्र विकल्प नहीं है, अन्य भी विकल्प हैं।