×

Bihar Caste Survey: 'जितनी आबादी, उतना हक़...ये हमारा प्रण है', बिहार में जाति सर्वे रिपोर्ट पर बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi on Bihar Caste Survey: बिहार में जाति सर्वे का आंकड़ा जारी किए जाने के कदम का कांग्रेस ने स्वागत किया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'जितनी आबादी, उतना हक़- ये हमारा प्रण है।'

aman
Report aman
Published on: 2 Oct 2023 4:00 PM GMT (Updated on: 2 Oct 2023 5:35 PM GMT)
Rahul Gandhi on Bihar Caste Survey
X

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi on Bihar Caste Survey: बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने सोमवार (02 अक्टूबर) को जातिगत सर्वे का आंकड़ा जारी किया। इसे लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi News) ने भी बयान दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'बिहार की जातिगत जनगणना से पता चला है कि वहां OBC + SC + ST 84% हैं। केंद्र सरकार के 90 सचिवों में सिर्फ 3 OBC हैं, जो भारत का मात्र 5% बजट संभालते हैं! इसलिए, भारत के जातिगत आंकड़े जानना ज़रूरी है। जितनी आबादी, उतना हक़- ये हमारा प्रण है।'

गौरतलब है कि, आगामी महीने में देश के 5 राज्यों और 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया है। हाल के दिनों में अपने भाषणों में राहुल कहते रहे हैं कि देश में कौन सी जाति कितनी संख्या में है, ये सामने लाने के लिए देश के 'एक्स-रे' की जरूरत है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ये भी कहा कि, कांग्रेस की सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी।

जयराम रमेश- कांग्रेस शासित सभी राज्य कराएं जाति सर्वे

इस बीच, कांग्रेस सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी किया। उन्होंने लिखा, 'बिहार सरकार ने अभी राज्य में कराए गए जाति आधारित सर्वे के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस पहल का स्वागत करते हुए और कांग्रेस सरकारों द्वारा कर्नाटक जैसे अन्य राज्यों में इसी तरह के पहले के सर्वेक्षणों को याद करते हुए, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपनी मांग दोहराती है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द राष्ट्रीय जाति जनगणना कराए।'

'मोदी सरकार ने नहीं जारी किए रिपोर्ट'

जयराम रमेश आगे लिखते हैं, 'UPA-2 सरकार ने, वास्तव में इस जनगणना के कार्य को पूरा कर लिया था लेकिन इसके नतीजे मोदी सरकार ने जारी नहीं किए। सामाजिक सशक्तिकरण कार्यक्रमों को मजबूती प्रदान करने और सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाने के लिए ऐसी जनगणना आवश्यक हो गई है।'

बिहार जाति सर्वे में क्या?

ज्ञात हो कि, बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने जाति सर्वे की रिपोर्ट जारी कर दी है। जिसके अनुसार, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) राज्य की कुल आबादी का 63 फीसदी हैं। बिहार की कुल जनसंख्या 13.07 करोड़ से कुछ अधिक है। इनमें 36 प्रतिशत के साथ EBC सबसे बड़ा सामाजिक वर्ग है। जिसके बाद, OBC 27.13 प्रतिशत और अनुसूचित जाति (SC) की आबादी 19.65 फीसदी, सामान्य वर्ग की आबादी 15.52 फीसद और अनुसूचित जनजाति (ST) की आबादी 1.68 फीसदी है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story