×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Rahul Gandhi Vs PM Modi: राहुल ने बोला हमला, कहा- जेबकतरा अकेला नहीं आता, तीन लोग आते हैं, ध्यान भटकाने वाला मोदी, जेब काटने वाला अडाणी और लाठी मारने वाला शाह

Rahul Gandhi Vs PM Modi: राहुल गांधी ने पीएम मोदी ही नहीं अडानी और अमित शाह पर भी जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने राजस्थान के धौलपुर के राजाखेड़ा, भरतपुर के नदबई और गंगापुर सिटी में जनसभा को संबोधित किया।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 22 Nov 2023 4:50 PM IST (Updated on: 22 Nov 2023 4:59 PM IST)
Rahul Gandhi Vs PM Modi: राहुल ने बोला हमला, कहा- जेबकतरा अकेला नहीं आता, तीन लोग आते हैं, ध्यान भटकाने वाला मोदी, जेब काटने वाला अडाणी और लाठी मारने वाला शाह
X

Rahul Gandhi Vs PM Modi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर फिर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी ही नहीं अडानी और अमित शाह पर भी जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने राजस्थान के धौलपुर के राजाखेड़ा, भरतपुर के नदबई और गंगापुर सिटी में जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिजनेसमैन गौतम अडाणी पर निशाना साधते हुए कहा, जेबकतरा अकेला नहीं आता।

राहुल ने मोदी-अडानी-शाह पर एक साथ बोला हमला

तीन लोग आते हैं। सबसे पहले एक बंदा आता है आपका ध्यान इधर-उधर करता है। उल्टी-सीधी बात बोल देगा। पीछे एक और बंदा आता है, वो जेब काट देता है और, तीसरा बंदा देखता है कि जिसकी जेब कटी, अगर उसने कोई आवाज की तो उस पर आक्रमण कर दे, उसको डरा धमका दे। उन्होंने कहा, इसी तरह पीएम नरेंद्र मोदी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर ध्यान भटकाते हैं। अडानी जेब काटते हैं और अमित शाह लाठी चलाते हैं।




\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story