×

राहुल बोले- स्वार्थ के लिए नीतीश ने तोड़ा महागठबंधन, 3-4 महीने से चल रही थी प्लानिंग

Rishi
Published on: 27 July 2017 11:28 AM IST
राहुल बोले- स्वार्थ के लिए नीतीश ने तोड़ा महागठबंधन, 3-4 महीने से चल रही थी प्लानिंग
X
कांग्रेस ने राहुल गांधी की चीनी राजदूत से मुलाकात को नकारा, मोदी पर निशाना

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने अपने स्वार्थ के लिए महागठबंधन तोड़ा है। उनकी ओर से यह प्लानिंग 3-4 महीने से चल रही थी। अपने स्वार्थ के लिए व्यक्ति कुछ भी कर जाता है। कोई नियम, क्रेडिबिलिटी नहीं है। सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई की वजह से नीतीश जी को बहुमत मिला था, लेकिन अब उन्होंने अपनी राजनीति के लिए उन्हीं लोगों से हाथ मिला लिया है।

यह भी पढ़ें...नीतीश कुमार छठी बार बने बिहार के मुख्यमंत्री, केसरी नाथ ने दिलाई शपथ

नीतीश के इस्तीफे पर क्या बोले लालू ?

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश ने हमसे बोला था कि वह संघमुक्त भारत बनाएंगे। बीजेपी और आरएसएस से मिले हुए हैं। नीतीश की इनसे सेटिंग हैं, इसीलिए पीएम मोदी तुरंत ट्वीट कर नीतीश को बधाई दे दी। उन्होंने तेजस्वी पर सफाई मांगी थी तो हमने कहा था कि जेडीयू कोई पुलिस थाना नहीं हैं।

लालू यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार हत्या के आरोपी हैं। उनपर 1991 में हत्या का केस है। नीतीश पर भ्रष्टाचार से बड़ा हत्या का केस है।

यह भी पढ़ें...लालू बोले- नीतीश हैं हत्या के आरोपी, महागठबंधन की हो रही भ्रूणहत्या



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story