TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, कर्मचारियों के लिए कही ये बात

राहुल गांधी ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी पर लगी रोक का मुद्दा उठाया और केंद्र सरकार को अपने निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के इस फैसले को अमानवीय और असंवेदनशील बताया।

SK Gautam
Published on: 24 April 2020 3:49 PM IST
राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, कर्मचारियों के लिए कही ये बात
X

नई दिल्ली: देश में कोरोना से जंग जारी है और देश की अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस की मार पड़ने से अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार को इस मुद्दे पर घेरते आए हैं। अब शुक्रवार को राहुल गांधी ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी पर लगी रोक का मुद्दा उठाया और केंद्र सरकार को अपने निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के इस फैसले को अमानवीय और असंवेदनशील बताया।

केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशन भोगियों के साथ अमानवीय निर्णय- राहुल गांधी

इस मुददे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘लाखों करोड़ की बुलेट ट्रेन परियोजना और केंद्रीय विस्टा सौंदर्यीकरण परियोजना को निलंबित करने की बजाय कोरोना से जूझ कर जनता की सेवा कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशन भोगियों और देश के जवानों का महंगाई भत्ता (DA) काटना सरकार का असंवेदनशील तथा अमानवीय निर्णय है’। राहुल गांधी ट्वीट करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया है। राहुल गांधी के इस ट्वीट को प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी रिट्वीट किया।

सरकारी खजाने में सवा लाख करोड़ रुपये की बचत

केंद्र सरकार ने जिस कटौती का ऐलान किया है उससे करीब सरकारी खजाने में सवा लाख करोड़ रुपये की बचत होगी। कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुए संकट के बीच सरकार इसे बड़ा कदम बता रही है।

ये भी देखें: अभी-अभी जेल में बंद राम रहीम को लेकर आई ये बड़ी खबर, पसरा मातम

गौरतलब है कि मार्च महीने में मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को एक तोहफा दिया था। सरकार ने अपने केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी के लिए महंगाई भत्ते में चार फीसदी का इजाफा कर दिया। लेकिन अब कोरोना संकट की वजह से इसी इजाफे को रोकने का फैसला लिया गया है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी केंद्र सरकार पर साधा निशाना

बता दें कि राहुल गांधी से पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। सुरजेवाला की ओर से कुछ डाटा पेश किया गया और केंद्र सरकार पर कर्मचारियों के जले पर नमक छिड़कने का आरोप लगाया गया।

ये भी देखें: इस हेल्थ मिनिस्टर को यकीन, “हम निश्चित रूप से इस वायरस को हरा देंगे”

कांग्रेस पार्टी इससे पहले भी इस मसले को लेकर सरकार को घेरती आई है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख फिजूलखर्ची को रोकने का सुझाव दिया, साथ ही प्रधानमंत्री समेत अन्य मंत्रियों की विदेश यात्रा रोकने को कहा।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story