×

राजस्थान चुनाव: राहुल ने 'कुंभाराम' को बताया कुंभकरण, ट्विटर पर हुए ट्रोल

Dharmendra kumar
Published on: 5 Dec 2018 10:43 AM IST
राजस्थान चुनाव: राहुल ने कुंभाराम को बताया कुंभकरण, ट्विटर पर हुए ट्रोल
X

जयपुर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कई बार अपने बयानों के चलत ट्रोल हो चुके हैं। वह एक बार फिर अपने एक बयान की वजह से ट्रोल हो रहे हैं। राजस्थान में कांग्रेस की एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी की जुबान फिसल गई, जिससे राहुल और उनकी पार्टी दोनों की फजीहत हो रही है। दरअसल, राहुल ने झुंझनू में रैली के दौरान कुंभाराम लिफ्ट योजना को कुंभकरण लिफ्ट योजना कह दिया। हालांकि, उन्होंने अपनी यह गलती तुरंत ही सुधार भी ली।

यह भी पढ़ें.....बुलंदशहर हिंसा के बाद बोले राहुल- मोदी और योगी राज में जनता में दहशत

इस वजह से राहुल का उड़ा मजाक

राहुल गांधी ने कहा, 'मैं यहां के कुछ स्थानीय मुद्दों पर बात करना चाहता हूं। अशोक गहलोत जी ने यहां के लिए कुंभकरण लिफ्ट योजना शुरू की थी।' राहुल के इतना बोलते ही मंच पर बैठे कांग्रेस नेताओं ने उन्हें टोका तो राहुल ने तुरंत ही गलती सुधारते हुए कहा, कुंभाराम लिफ्ट योजना। उन्होंने पहले फेज में इस योजना के लिए 955 करोड़ रुपये दिए। 3,200 करोड़ रुपये झुंझुनूं और आसपास के जिलों के लिए दिया था। बीजेपी ने पांच साल में कुछ नहीं किया।

यह भी पढ़ें.....लॉन्च हुआ सैटलाइट GSAT-11, इंटरनेट की स्लो स्पीड होगी बीते जमाने की बात

बीजेपी ने उड़ा मजाक

बता दें कि चौधरी कुंभाराम राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी, जाट नेता, सांसद और लोकप्रिय किसान नेता थे। राहुल गांधी अपने इस बयान की वजह से विरोधियों के निशाने पर आ गए। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उन्हें पर हमला बोलते हुए कहा, 'कुंभकर्ण लिफ्ट योजना? कुंभकर्ण तो फिर भी 6 महीने सोता था, कांग्रेस 60 साल तक सोई रही और देश को विकास से इतने वर्षों तक वंचित रखा।

यह भी पढ़ें.....सीएम योगी ने की सुमित व प्रत्यूष के परिवार को 10-10 लाख देने की घोषणा

पहले भी फिसल चुकी है राहुल की जुबान

गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है, जब राहुल गांधी की जुबान फिसली है। इससे पहले भी कई बार वो अपने बयानों के कारण ट्रोल हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में एक रैली के दौरान उन्होंने BHEL को मोबाइल निर्माता कंपनी बताई थी। उन्होंने कहा था कि ये जो मोबाइल है, ये इन्होंने BHEL से क्यों नहीं खरीदा?। राहुल गांधी ने BHEL दो-तीन बार दोहराया और आगे कहा, 'बात समझिए उधर (दिल्ली में) राफेल घोटाला और इधर (छत्तीसगढ़) में मोबाइल घोटाला'। उल्लेखनीय है कि BHEL यानि भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड मोबाइल नहीं बनाती।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story