×

राहुल गांधी ने कहा: पैसे-पावर के बल पर सरकार गिराना बीजेपी का नया मॉडल

Newstrack
Published on: 22 March 2016 9:59 AM GMT
राहुल गांधी ने कहा: पैसे-पावर के बल पर सरकार गिराना बीजेपी का नया मॉडल
X

नई दिल्ली: रविवार को उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने कहा कि 28 मार्च तक उनकी सरकार विधानसभा के पटल पर अपना बहुमत साबित करने की कोशिश कर रही है। बता दें, कि राज्यपाल कृष्णकांत पाल ने मुख्यमंत्री से 28 मार्च तक विधानसभा के पटल पर अपना बहुमत साबित करने को कहा है। उत्तराखंड सरकार पर गहराते संकट के बादलों पर सीएम हरीश रावत और राहुल गांधी ने बीजेपी के खिलाफ तीखे बोल बोले।

उत्तराखंड के सीएम ने कहा

-उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को नसीहत दी।

-उन्होंने कहा बीजेपी लोकतंत्र की हत्या न करे।

-हरीश रावत ने बीजेपी पर 5-5 करोड़ रूपए का लालच देकर कांग्रेस के विधायकों को खरीदने का आरोप भी लगाया है।

यह भी पढ़ें...

U’Khand: रावत सरकार पर संकट गहराया,बीजेपी ने किया सरकार बनाने का दावा

राहुल गांधी के ऑफिस ने ट्वीट कर बीजेपी पर बोला हमला

-कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ऑफिस ने भी ट्वीट कर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है।

-राहुल ने कहा कि बिहार में हारने के बाद जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को पैसे और ताकत के बल पर खरीद फरोख्त कर गिराना बीजेपी का नया मॉडल है।

-पहले अरुणाचल प्रदेश और अब उत्तराखंड, हमारे लोकतंत्र और संविधान पर हमला मोदी जी की भाजपा का नया चेहरा है।

-कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से लड़ेगी।

rahul-gandhi-tweet

Newstrack

Newstrack

Next Story